Bundi: बूंदी पुलिस का कमाल...! 65 तोला सोना हुआ था चोरी पुलिस ने बरामद किया 82 तोला?
Bundi Police Action: बूंदी पुलिस की एक कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई। पुलिस ने यह कार्रवाई एक चोरी के मामले में की थी, (Bundi Police Action) जिसमें चोर किराना व्यापारी के घर से 65 तोला सोना चुरा ले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर को पकड़ा। पूछताछ के बाद अब उससे चोरी किए गए माल की बरामदगी की गई है, जिसमें पुलिस ने चोर से 65 तोला सोने की जगह 82 तोला सोना बरामद किया है।
बूंदी पुलिस की कार्रवाई की चर्चा क्यों?
बूंदी जिले के दुगारी गांव में एक किराना व्यापारी के घर पर पिछले दिनों चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जगन सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि फरियादी ने चोरी में 65 तोला सोना, 26 किलो चांदी और 8 लाख नगदी चोरी होने की रिपोर्ट दी थी। जबकि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 82 तोला सोना, 26 किलो चांदी और 8 लाख की नगदी बरामद की है।
किराना व्यापारी के घर हुई थी चोरी
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने के मुताबिक पुलिस ने मुख्य आरोपी जगन गुर्जर को नए कानून के तहत जेल से दोबारा गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। तब चोरी गए सोने,चांदी और नगदी की बरामदगी हो पाई है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में 2 जनवरी को ओमप्रकाश ने नैनवां पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि चोर 1 जनवरी को देर रात उसके घर से 65 तोला सोना चोरी कर ले गए। 26 किलो चांदी और 8 लाख की नकदी चोरी की शिकायत भी की गई।
कहासुनी के बाद चोरी की वारदात!
पीड़ित किराना कारोबारी का कहना है कि कुछ दिनों पहले उसकी सुरेश से कहासुनी हुई थी। इसके बाद सुरेश ने उसे धमकी भी दी थी। पीड़ित के मुताबिक सुरेश को पता था कि नए साल के पहले दिन किराना कारोबारी मंदिरों के दर्शन करने जाता है और अगले दिन लौटता है। इस बीच उसने चोरों से कहकर रैकी करवाई और फिर रात को लाखों का माल चुराकर भाग गए।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Rajasthan: टेक ऑफ से पहले क्यों रोकनी पड़ी जोधपुर से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट ? एक गलती ने मचा दी खलबली
यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS किशन सहाय मीणा? विवादित बयान में भगवान और अल्लाह को बताया मनगढ़ंत