राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क का इंतजार कर रहा कोटा का ये गांव

Bundi News: रियाजुल हुसैन। जिले के केशोरायपाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत घाट का बराना के ग्राम झपायता में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क ही नहीं बनी। बारिश के दिनों में अगर गांव में किसी का देहावसान हो...
06:32 PM Aug 12, 2024 IST | Ritu Shaw

Bundi News: रियाजुल हुसैन। जिले के केशोरायपाटन विधानसभा की ग्राम पंचायत घाट का बराना के ग्राम झपायता में आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क ही नहीं बनी। बारिश के दिनों में अगर गांव में किसी का देहावसान हो जाता है, तो ग्रामीणों को कच्चे कीचड़ भरे मार्ग से कई कठिनाइयों का सामना करते हुए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाना पड़ता है।

बारिश के दिनों में इंसान के मरने के बाद उसके दाहसंस्कार की चिंता लोगों को सताने लगती है, ग्रामीणों ने बताया कि पहले शव यात्रा को लेकर श्मशान पहुँचना बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि पूरे मार्ग में कीचड़ की भरमार और चिकनी मिट्टी के फिसलने का डर हमेशा बना रहता है। जब इस परेशानी से निकल कर श्मशान पहुँचते हैं, तो बारिश के समय अंतिम संस्कार उससे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आता है। उसका कारण ग्रामीण बताते है कि गांव में श्मशान घाट तो है लेकिन उसमें कोई प्लेटफार्म और टीनशेड नहीं है।

अगर दाहसंस्कार के समय वर्षा हो जाये, तो लोगों को चिंता की आग के लिए या तो तिरपाल की व्यवस्था करनी पड़ती है या फिर बारिश रुकने का इंतज़ार लोगों को करना पड़ता है। ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कई बार लिखित शिकायत देकर गांव से श्मशान तक पक्की सड़क और श्मशान में प्लेटफार्म और टीनशेड के निर्माण की मांग की जा चुकी है, उसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है। जबकि यह क्षेत्र कोटा बून्दी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot vs Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री जी, किरोड़ी लाल मीणा अब मंत्री हैं या नहीं? भजनलाल शर्मा पर जमकर बरसे गहलोत

Tags :
Bundi newsगांव में अब तक नहीं पहुंची है सड़कबूंदी न्यूज़राजस्थान की खबरें
Next Article