Bundi: बाघिन टी-102 का कंकाल और लापता शावक... रामगढ़ में जानिए कैसे हुआ ये डरावना सच!
Ramgarh Tiger Reserve: (रियाजुल हुसैन)। राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व, रामगढ़ अभ्यारण,(Ramgarh Tiger Reserve) से एक दुखद खबर सामने आई है। गत वर्ष तीन शावकों को जन्म देने वाली बाघिन टी 102 का कंकाल जंगल में मिलने से पर्यावरण प्रेमियों...
05:45 PM Oct 15, 2024 IST
Ramgarh Tiger Reserve: (रियाजुल हुसैन)। राजस्थान के चौथे टाइगर रिजर्व, रामगढ़ अभ्यारण,(Ramgarh Tiger Reserve) से एक दुखद खबर सामने आई है। गत वर्ष तीन शावकों को जन्म देने वाली बाघिन टी 102 का कंकाल जंगल में मिलने से पर्यावरण प्रेमियों और वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इसके अलावा, बाघिन का एक शावक भी पिछले कई दिनों से लापता है, जो वन विभाग की ट्रेकिंग में चिंता का विषय बना हुआ है।
मंगलवार को बाघिन के कंकाल का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद दाहसंस्कार कर दिया गया, और डीसीएफ संजीव शर्मा ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा और एसडीएम एच.डी. सिंह भी उपस्थित रहे।
.