राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: घर वाले गए थे बाहर, पीछे से 30 लाख के जेवरात और 4 लाख नगदी को उड़ा ले गए चोर

Bundi News: रियाजुल हुसैन। शहर के बिबनवा रोड स्थित मारुति नगर में एक सूने मकान में गत रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी...
09:18 PM Sep 08, 2024 IST | Ritu Shaw

Bundi News: रियाजुल हुसैन। शहर के बिबनवा रोड स्थित मारुति नगर में एक सूने मकान में गत रात्री को अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरों ने इस मकान से 30 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 4 लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ किया है। जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया उस समय घर के सभी लोग बाहर किसी प्रोग्राम में गए हुए थे। चोरी की वारदात की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए। पीड़ित सर्वजीत रंगवानी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुकदमा दर्ज, सीसीटीवी फुटेज में नजर आया चोर

सदर थाने के एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि बिबनवा रोड स्थित मारुति नगर निवासी सर्वजीत रंगवानी पुत्र विजय रंगवानी ने घर पर हुई चोरी की रिपोर्ट दी है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

काम से बाहर गए थे रंगवानी, पीछे से सूपड़ा साफ कर गए चोर

थाना पुलिस ने बताया कि मारुति नगर निवासी सर्वजीत रंगवानी शनिवार को अपने परिवार के साथ किसी निजी काम से बाहर गए थे। वे अपने घर की चाबी अपने परिचित अमर दुर्रानी को देकर गये थे। रात करीब 11 बजे दुर्रानी ने रंगवानी को फोन पर सूचना दी कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। यह सुनते ही रंगवानी तत्काल घर पहुंचे और देखा कि घर के ताले टूटे पड़े थे। जब वे अंदर गए, तो उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी की जांच करने पर पता चला कि वहां रखे सोने,चांदी और डायमंड के जेवरात के साथ आलमारी में रखे 4 लाख रुपये पर भी चोर हाथ साफ कर गए।

30 लाख के जेवर, 4 लाख नगदी ले उड़े चोर

पीड़ित सर्वजीत रंगवानी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर अलमारी में रखे सोने के गहनों में 1 ब्रेसलेट, 6 चूड़ियाँ, 6 चेन, 2 बिंदियां पेंडल सहित, 2 गले के हार सेट, 8 अंगूठियाँ, 1 डायमंड रिंग, 1 डायमंड लॉन्ग, 6 कान की बालियाँ, तीन सोने के सिक्के, तीन सोने की जेंट्स अंगूठियाँ, और दो चांदी की चेन चुरा ले गए हैं। चोरी किए गहनों की कीमत 30 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा आलमारी में रखे 4 लाख रुपये भी चोर ले गए हैं। सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। सीआई ने बताया कि जल्द ही चोरों का सुराग लगा कर उन्हें पकड़ लिया जायेगा। मामले की जांच कर रहे एएसआई ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस मामले में हर संभव सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें: Deeg Religious Conversion: कुम्हेर इलाके में तेजी से चल रहा धर्मांतरण का खेल, बजरंग दल के लोगों ने 2 को रंगे हाथों पकड़ा

Tags :
30 लाख के गहने और 4 लाख की नकदीBundi newsbundi news in hindibundi news todaylatest Bundi Newsबूंदी की खबरेंबूंदी में चोरों ने किए लाखों के गहने साफ
Next Article