जयपुर में मौत का तांडव! बूंदी का छात्र सड़क हादसे में हुआ शिकार, होली के खुशियां गम में बदलीं!
Bundi News: शहर के विकास नगर निवासी महेश कुमार जैन अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होली की तैयारियों में मशगूल थे। जयपुर में पढ़ाई कर रहे बेटे श्रेयांश जैन को भी बूंदी आना था। लेकिन अचानक से आई एक बुरी खबर ने महेश जैन के घर की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया। (Bundi News)जिसने भी सुना उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। जिस बेटे को होली पर बूंदी अपने घर आना था उसकी मौत की खबर से परिवार और पड़ोसियो में शोक छा गया। शनिवार दोपहर बाद श्रेयांस के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
मंगला आरती में दर्शन के लिए निकले थे दोस्त
पीड़ित महेश कुमार जैन ने बताया कि उनका पुत्र श्रेयांश जैन जयपुर GCEC में पढ़ाई कर रहा था। होली की सुबह गोविंद देव जी के मंगला आरती के दर्शन करने के लिए एक्टिवा से अपने दोस्त अभिनव के साथ निकला था। एक्टिवा श्रेयांस चला रहा था। सुबह के 5 बजे थे। जगतपुलिया के पहले खाटूश्याम मंदिर के आगे सामने की और से रोंग साइड से आई तेज कार TATA NEXON कार नम्बर GJ-01-WL-2154 ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों दोस्त गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सकों ने श्रेयांस को मृत घोषित कर दिया। जबकि अभिनव को वेंटिलेटर स्पोर्ट पर रखा गया है। जहा उसका इलाज चल रहा है।
कार मौके पर छोड़कर चालक हुआ फरार...
पीड़ित महेश जैन ने जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस को घटना की रिपोर्ट सौंपी है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के पिता ने बताया कि कार चालक दुर्घटना के बाद कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर जमा राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने आनंदपाल और काला जठेड़ी से जुड़े राज खोले, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: कभी न खुलने वाला रहस्य! यूपी के युवक ने श्रमिक कॉलोनी में फांसी लगाई, आत्महत्या की वजह बनी पहेली!