Bundi News: हाड़ौती का मिनी गोवा 'बरंधा बांध' में चली पानी की चादर, पिकनिक मनाने वाले लोगों के खिले चेहरे
Bundi News: बूंदी। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। मानसून के सक्रिय रहने के बाद भी लोगों को गर्मी और उमस से निजात नहीं मिल पा रही है। गर्मी और उमस से लोगों का हाल-बेहाल है। बूंदी (Bundi) जिले में अब तक हुई बारिश के कारण दो ही बांध ओवरफ्लो हुए है, जबकि 3 बांध अभी भी सूखे नजर आ रहे है। प्रदेश में मानसून सत्र जारी होने के बाद भी जिले के अधिकांश बांधों में पानी नजर नहीं आ रहा है। बाक्या खाल, मेडी बांध व सथूर माताजी बांध में अब तक पानी की आवक नहीं हुई है। बीते दिनों हुई बारिश ने जिले के कई इलाकों में बांध और तालाब भर दिए है, लेकिन अधिकतर बांध व तालाबों को अभी भी बारिश की आस है। हालांकि उनमें भी बारिश का पानी आया है लेकिन फिर भी बरसात का इंतजार है। बता दें कि जिले में 23 बांध है। बारिश का दौर शुरू होने से लेकर अब तक जिले में 1478 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इसके बाद भी बांधों का खाली रहना एक चिंताजनक बना हुआ है।
बरंधा बांध में एक फिट की चादर
बता दें कि शनिवार से हाड़ौती का मिनी गोवा कहे जाने वाले बरंधा बांध (Bardha Dam) में एक फिट की चादर चल रही है। इससे लोगों में खुशी की लहर है। शुक्रवार को भराव क्षमता 21 फिट से महज कुछ 0.55 ही खाली था। लेकिन शनिवार को बरंधा बांध में पानी की आवक हुई। इस कारण से बांध में पानी की चादर चलना शुरू हो गई। दरअसल, बरंधा बांध में पानी की चादर चलने से पिकनिक मनाने वाले लोगों के चेहरे खिल गए है और रविवार को छुट्टी का दिन होने के चलते यहां पर सैलानियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
चांदा तालाब भी हुआ ओवरफ्लो
बरंधा बांध के ओवरफ्लो होने के कारण उस पर चादर चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ चांदा का तालाब भी ओवरफ्लो हो गया है। जबकि मोतीपुरा बांध में 17 फीट में से 12.90, बूंदी का गोठड़ा में 24.50 में से 16.30 व भीमलत में 36 में से 24.10 ही पानी की आवक हुई है। बता दें कि पिछले वर्ष 23 बांधों में से करीब 15 बांधों में ही पानी की आवक हुई थी। इस कारण से गर्मियों में इस बार लोगों को पानी की भी परेशानी हुई थी। जबकि गत वर्ष इस समय तक जिले में 1481 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।
25 जून से बारिश का दौर हुआ शुरू
प्रदेश में इस बार मानसून सक्रिय रहा है। मानसून की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हुई है। वहीं जिले में 25 जून से बारिश का दौर शुरू हुआ। हिंडोली, तालेड़ा और केशवरायपाटन में बारिश हुई। 6 जुलाई को नैनवां में 106 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। 27 जून को बूंदी में 50 एमएम और तालेड़ा में 34 एमएम व 13 जुलाई को बूंदी में 99 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। यदि जिले में आने वाले दिनों में मानसून एक्टिव रहता है तो बांधोंमें भी पानी की तेज़ आवक हो सकती है।
यह भी पढ़े- Accident News: झालावाड़ में डंपर से टकराई सवारियों से भरी बस, एक बच्ची की मौत और 41 लोग हुए घायल