Bundi: बूंदी नगर परिषद लेगी 280 करोड़ का कर्ज ! नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पर लगी मुहर
Bundi News Rajasthan: राजस्थान के बूंदी शहर में विकास कार्यों के लिए 280 करोड़ का कर्ज लिया जाएगा। (Bundi News Rajasthan) आज नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक में हुडको से ऋण लेने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। हालांकि स्थानीय कांग्रेस विधायक सहित कांग्रेस पार्षदों ने इस प्रस्ताव का विरोध भी किया। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि अगर ऋण लिया गया तो इसका बोझ जनता पर पड़ेगा।
विकास के लिए 280 करोड़ का लेंगे कर्ज
बूंदी में आज नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बूंदी शहर में विकास कार्यों के लिए हुडको से 280 करोड़ का कर्ज लेने के प्रस्ताव को पारित किया गया। हालांकि बैठक में इस प्रस्ताव को लेकर हंगामा भी हुआ। कांग्रेस पार्षदों ने कर्ज के प्रस्ताव पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नगर परिषद को कर्ज की जगह सरकार से अनुदान लेना चाहिए। डबल इंजन की सरकार होने पर भी कर्ज लेना स्थानीय नेताओं की नाकामी है।
#Bundi: अब 280 करोड़ के कर्ज से होगा बून्दी का विकास, हंगामे के बीच बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित
बूंदी नगर परिषद की साधारण सभा की हुई बैठक में बून्दी शहर के विकास के लिए हुडको से 280 करोड़ का ऋण लेने के प्रस्ताव पर सदन की मुहर लग गई है. राज्य में डबल इंजन की सरकार होने पर भी… pic.twitter.com/VsCTdmLFLX
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) December 18, 2024
फिर डबल इंजन का क्या फायदा..?
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी नगर परिषद के हुडको से लोन लेने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने नगर परिषद की बैठक में इसके दुष्परिणाम भी बताए। विधायक ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, यहां तक की सभापति भी भाजपा का ही है। इसके बावजूद हुडको से 280 करोड रुपए का लोन लेना पड़ रहा है। नगर परिषद को कर्ज की जगह सरकार से अनुदान लेना चाहिए। जनता को कर्ज में डुबोकर किस तरह का विकास करवाया जा रहा है? यह सोच से परे है।
280 करोड़ की राशि से होंगे विकास कार्य
नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग में बताया गया कि हुडको से मिलने वाली ऋण राशि से सड़क, इंटरलॉकिंग, अंडरग्राउंड पार्किंग, पार्क डेवलपमेंट, स्ट्रीट लाइट मेंटिनेंस, हैरिटेज पोल, नाला रेस्टोरेशन, हैरिटेज रेस्टोरेशन, टूरिज्म फैसिलिटी व प्रमोशन ऑफ टूरिज्म जैसे कई विकास कार्य हो सकेंगे। इससे पहले बोर्ड मीटिंग में पट्टे नहीं मिलने पर भी कांग्रेस पार्षदों की ओर से हंगामा किया गया।
यह भी पढ़ें: Nagaur: नागौर के बासनी ROB का धणी कौन ? ना PWD- नगर परिषद को खबर, ना RSRDC को पता !
यह भी पढ़ें: 4 करोड़ की संपत्ति, 9 लाख नकद....PHED इंजीनियर के घर पहुंचे ACB अधिकारियों ने सिर पकड़ लिया!
.