Bundi: खान से निकले पत्थर से कार सवार की मौत...7 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं ! अब विधानसभा में उठेगा मुद्दा ?
Bundi News Rajasthan: राजस्थान के बूंदी के डाबी में खान से निकले पत्थर से युवक की मौत का मामला अब गरमाता दिख रहा है। (Bundi News Rajasthan) इस घटना को सात दिन बीत चुके हैं, मगर ना तो खान विभाग जांच कर निष्कर्ष तक पहुंच पाया है। ना ही डाबी पुलिस इस मामले का खुलासा कर पाई है। जिस पर कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा।
#Bundi: माइंस ब्लास्टिंग में निर्दोष श्रद्धालु की मौत का मामला, कांग्रेस विधायकों ने लगाया प्रशासनिक ढिलाई का आरोप
बूंदी के डाबी क्षेत्र में अपने परिवार के लोगों के साथ कुंभ में स्नान करने जाते समय एक 5 किलो वजनी पत्थर ब्लास्टिंग के जोर से गिरने से युवक की मौत के मामले में 7 दिन… pic.twitter.com/ik890zmpzt
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) February 26, 2025
निर्दोष की मौत...7 दिन से सिर्फ जांच जारी
बूंदी के डाबी क्षेत्र में लीज धारक द्वारा गलत समय की गई ब्लास्टिंग से निर्दोष की मौत का मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। इस घटना को सात दिन बीत जाने के बाद भी जांच निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में बूंदी खनिज विभाग के फोरमैन के मौका मुआयना के वक्त माइंस में गलत समय ब्लास्टिंग की बात आई थी। उन्होंने ब्लास्टिंग की परमिशन अजमेर DGMS से जारी होने की बात कहकर DGMS को पत्र लिखने की बात कही। दो दिन पहले डाबी नायब तहसीलदार अनिल कुमार धाकड़ ने भी रेवेन्यू रिपोर्ट बनाकर तालेड़ा SDM को भेजी है। तो अब अजमेर से DGMS की टीम का इंतजार किया जा रहा है।
अब विधानसभा में मामला उठाने की तैयारी
खान से निकले पत्थर से युवक की मौत के इस मामले में सात दिन बाद भी जांच पूरी नहीं होने पर कांग्रेस विधायक ने नाराजगी जताई है। केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी का कहना है कि अब यह मामला विधानसभा में उठाया जाएगा। जिससे दोषियों को सजा और पीड़ित को न्याय मिल सके। बूंदी शहर से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी अभी तक दोषियों के नाम उजागर नहीं करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पुलिस को आरोपियों के नाम उजागर कर कोर्ट में चालान पेश करना चाहिए। मगर प्रशासन ना जाने किस दवाब में काम कर रहा है?
खान से निकले पत्थर ने कैसे ले ली जान?
बूंदी के डाबी क्षेत्र से गुजरात के वीनू पटेल परिवार के साथ अपनी कार से महाकुम्भ के लिए जा रहे थे। सुबह आठ- नौ बजे के करीब अचानक रास्ते में करीब पांच किलो वजन का पत्थर उसकी कार पर आ गिरा, इस हादसे में वीनू की मौत हो गई। इसके बाद पड़ताल की गई तो सामने आया कि पास बनी खान में ब्लास्ट के दौरान यह पत्थर उछलकर बाहर आ गया और युवक की कार पर आ गिरा। अब इस घटना को सात दिन बीत चुके हैं, मगर अभी तक जांच किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Bikaner: बीकानेर में दबंगों का कहर...युवक को सरेराह पीटा, हाथ-पैर तोड़े !
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में सियासी घमासान ! क्या गोविंद डोटासरा की अगले चुनाव तक विधानसभा से होगी छुट्टी ?
.