Bundi: बूंदी में होटल पर बुलडोजर चलाने की मांग क्यों कर रहे लोग? आंदोलन की दी चेतावनी
Bundi News Rajasthan: राजस्थान के बूंदी शहर के लोग एक होटल पर बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं। (Bundi News Rajasthan) लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यह होटल अवैध है, इसे तोड़ दिया जाए। लोगों का कहना है कि अगर 10 दिन में होटल के खिलाफ बुलडोजर एक्शन नहीं हुआ तो फिर लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे।
होटल पर बुलडोजर एक्शन की मांग
बूंदी में नेशनल हाई-वे 52 पर बने एक होटल पर स्थानीय लोग बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वेलकम होटल सरकारी नाले पर कब्जा कर अवैध रूप से बनाया गया है। होटल में पिछले कई सालों से अनैतिक काण होते आ रहे हैं। जिसे देखते हुए अब ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और अवैध रूप से बनाए गए होटल पर बुलडोजर चलवाकर अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मांग की है।
होटल के खिलाफ क्यों है नाराजगी?
होटल के खिलाफ स्थानीय लोगों की नाराजगी का खास कारण है। लोगों का कहना है कि होटल मंदिर के पास बनी है, इस होटल में अनैतिक गतिविधियां होने से क्षेत्र का नाम खराब होता है। कई बार होटल को लेकर शिकायत की जा चुकी है। एसपी को भी लोग शिकायत कर चुके। मगर होटल पर सख्त कार्रवाई नहीं हो पाई। अब युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों का होटल के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा।
बुलडोजर एक्शन नहीं तो प्रदर्शन
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर होटल पर बुलडोजर एक्शन नहीं हुआ तो ग्रामीण कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे। प्रदर्शनकारियों ने होटल संचालक और अन्य आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान किसान नेता कुलदीप गौड, बद्री धाखड़, देवराज नागर, लोकेश सेनी, उदय नारायण गुर्जर, हंसराज मीणा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: शिक्षा के मंच पर बवाल! राज्यपाल की मौजूदगी में कुलपति और छात्र में तू-तू, मैं-मैं, FIR की धमकी से गरमाया माहौल
यह भी पढ़ें: Ajmer: अजमेर में अब नहीं दिखेंगे सेवन वंडर्स...! आखिर क्या है इसकी वजह?
.