राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: राजस्थान विधानसभा में क्यों बिफरे कांग्रेस विधायक? तीन हत्याकांडों पर उठाए सवाल

बूंदी में 10 दिन में तीन हत्याकांड होने का मुद्दा कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में उठाया।
02:54 PM Mar 11, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bundi News Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा जमकर बिफरे। (Bundi News Rajasthan) बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। विधायक ने सदन में कहा कि बूंदी में पिछले 10 दिनों में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है, मगर पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने कोई कार्रवाई ही नहीं की।

सदन में क्या बोले कांग्रेस विधायक?

राजस्थान विधानसभा में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सररकार को घेरने की कोशिश की गई। सदन में बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि पिछले 10 दिनों में बूंदी जिले में तीन हत्याकांड हो चुके हैं। हत्या की दो घटनाएं तालेडा थाना इलाके में हुईं, मगर इनमें अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, पुलिस के हाथ खाली हैं।

'10 दिन में 3 मर्डर, कोई गिरफ्तार नहीं'

बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सदर थाना इलाके में एक होटल में एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। विधायक ने आरोप लगाया कि उस होटल में अनैतिक काम होते हैं। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस को की। कार्रवाई नहीं हुई तो लोगों ने एसपी को शिकायत दी। इसके बाद तीसरी बार गांव वाले खुद ही पुलिस को लेकर होटल गए। जहां से कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा गया। मगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के बजाय पाबंद कर छोड़ दिया।

'पुलिस आरोपियों को जल्द करे गिरफ्तार'

विधायक हरिमोहन शर्मा ने होटल में युवक की हत्या के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सारा घटनाक्रम होटल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ, मगर सीसीटीवी फुटेज ही हटा दिए गए। विधायक ने कहा कि हत्याकांड के मामले में परिजन पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं, मगर पुलिस कोई कार्रवाई ही नहीं कर रही। विधायक ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: "मेरे बेटे की हत्या हुई..." सहाड़ा के युवक की गुजरात में मौत पर कोहराम! परिवार ने की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में पुलिस को लेकर क्यों हुई बहस? वीक ऑफ पर क्या बोले मंत्री?

Tags :
Bundi Crime NewsBundi mla harimohan sharmaBundi News RajasthanRajasthan Assembly Budget Session 2025Rajasthan Assembly Session 2025Rajasthan Newsबूंदी न्यूज़बूंदी विधायक हरिमोहन शर्माराजस्थान न्यूज़राजस्थान विधानसभा बजट सत्र
Next Article