राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: बूंदी में मर्डर के बाद बुलडोजर एक्शन...मगर अभी कार्रवाई बाकी है !

बूंदी में एक होटल में हत्या की वारदात के बाद बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। NHAI ने हाई-वे सीमा से अवैध निर्माण हटाया।
05:02 PM Mar 19, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bundi News Rajasthan: राजस्थान के बूंदी में नितिन हत्याकांड के बाद आज बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। (Bundi News Rajasthan) NHAI की टीम JCB मशीन लेकर हाई-वे पर पहुंची और हाई-वे की सीमा में आ रहे एक होटल के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि होटल का पूरा ही निर्माण अवैध है, मगर अभी NHAI की ओर से हाई-वे सीमा का अवैध निर्माण ही तोड़ा गया है। अब राजस्व विभाग भी अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई करेगा।

बूंदी में होटल पर बुलडोजर एक्शन

बूंदी में हत्या की वारदात के बाद आज बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। शहर के रामगंज बालाजी इलाके में नेशनल हाई- वे पर एक होटल की ओर से अवैध निर्माण किया हुआ था। हत्या की वारदात के बाद होटल चर्चा में आया, इसके बाद आज NHAI की टीम मौके पर पहुंची और हाई-वे सीमा में आ रहे होटल के अवैध हिस्से को JCB से हटवा दिया गया। इस दौरान NHAI अफसरों के साथ तहसीलदार, डीएसपी भी मौजूद रहे।

होटल पर बुलडोजर एक्शन क्यों?

बूंदी के रामगंज बालाजी इलाके में नेशनल हाई-वे किनारे बने इस होटल में पिछले दिनों नितिन खटीक की हत्या हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने होटल में अनैतिक गतिविधियां होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और होटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद रिकॉर्ड की जांच की गई तो होटल में अवैध निर्माण होना पाया गया। जिसके बाद अब NHAI ने हाई-वे सीमा से होटल का अवैध निर्माण ध्वस्त किया है।

अब राजस्व विभाग करेगा कार्रवाई

NHAI एरिया मैनेजर गोविंद सिंह के मुताबिक हाई-वे सीमा से होटल का अवैध निर्माण हटा दिया गया है। जबकि तहसीलदार अर्जुनलाल मीणा का कहना है कि अब राजस्व विभाग भी कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर एसडीएम को सौंपी जा चुकी हैं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जल्द कार्यवाही को अम्ल में लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक युवक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने इस होटल की जांच करवाने की मांग की थी। जिसमें होटल का निर्माण सिवायचक भूमि पर सरकारी नाले पर होना पाया गया था।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Loksabha: संसद में उठा गुजरात में राजस्थानी छात्र की मौत का मामला, सांसद बोले- CBI जांच से ही मिलेगा न्याय

यह भी पढ़ें: पुलिस ट्रेनिंग में लापरवाही! ट्रेनी एसआई ने बताए गलत नंबर, लेटर में 13 गलतियां, क्या होगा कानून का भविष्य?

Tags :
bulldozer action in bundiBundi Crime NewsBundi newsBundi News RajasthanRajasthan Newsबूंदी न्यूज़बूंदी न्यूज राजस्थानबूंदी में बुलडोजर एक्शनराजस्थान न्यूज़
Next Article