• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi News: बारिश की सीलन के कारण गिरा मकान, मलबे में दबी दो बहनें, एक की मौत

Bundi News: बूंदी। लाखेरी थाना क्षेत्र के नाड़ी भावपुरा गांव में बारिश की सीलन के चलते एक पक्का मकान ढह गया। हादसे एक बालिका की मौत हो गई जबकि एक अन्य बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को...
featured-img

Bundi News: बूंदी। लाखेरी थाना क्षेत्र के नाड़ी भावपुरा गांव में बारिश की सीलन के चलते एक पक्का मकान ढह गया। हादसे एक बालिका की मौत हो गई जबकि एक अन्य बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को कोटा रेफर कर दिया है। मृतका और घायल दोनों बहने है। घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी हुई दोनों बहनों को बाहर निकाला।

बारिश की सीलन की वजह से गिरा मकान

घटना को लेकर लाखेरी थाने के एएसआई लादूसिंह नरूका ने जानकारी दी कि बारिश के कारण मकान में सीलन आ गई और इसकी वजह से जमीन ने बैठक ले ली। जिससे बुधवार सुबह रामदयाल रैगर के पक्के मकान का अगला हिस्सा गिर गया। वहीं मकान के पिछले हिस्से में रामदयाल अपनी पत्नी और दोनों बेटियों के साथ सो रहा था। सुबह करीब 5 बजे के करीब दोनों बेटियां उठी और बाहर के कमरे में चाय बनाने के लिए आई थी। इसी दौरान भरभराकर मकान का अगला हिस्सा गिर गया।

एक लड़की की हुई मौत

मकान के अगले हिस्सा गिरने से दोनों बहनों मलबे में दब गई। बाद में परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों बहनों को मलबे से बाहर निकाला। तब तक शीतल कुमारी 13 वर्षीय की मौत हो चुकी थी और भारती कुमारी 12 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को लाखेरी लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

मृतका के शव का लाखेरी स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर इंदरगढ़ तहसीलदार राजेंद्र मीणा, लाखेरी डीएसपी दिलीप मीणआ और एसएचओ सुभाष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मृग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

पेट्रोल पंप के पास अधेड़ का मिला शव

वहीं सदर थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक अधेड़ का शव मिला है। मृतक की पहचान श्याम लाल टेलर के रूप मे हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भरे पानी के गड्ढे में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल, सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़े- Bundi News: शहर में नंगी तलवार लेकर घूमता रहा युवक, पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी हुए चोटिल

Bundi News: रघुनाथपुरा जीएसएस पर 4 गांवों के ग्रामीणों का हंगामा, बंधक बनाकर कर्मचारी को पीटा, जीभ कटी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो