शराब, होली और खेल अधिकारी! खेल संकूल में जाम छलकाने की तस्वीरें वायरल, प्रशासन में हड़कंप
Bundi News: होली का रंग, उमंग और जश्न हर किसी के लिए खास होता है। लेकिन जब ये जश्न मर्यादा की सीमाएं लांघने लगे तो सवाल उठना लाज़मी हो जाता है। बूंदी में होली की धुलंडी पर कुछ ऐसा ही नज़ारा सामने आया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। शहर के बीचों-बीच स्थित खेल संकुल परिसर में खेल अधिकारी और पूर्व खेल अधिकारी सहित कई लोग खुलेआम शराब के जाम छलकाते नज़र आए।
इस दौरान ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें खेल संकुल के कर्मचारी और अन्य लोग शराब पार्टी करते दिख रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि जिन (Bundi News) अधिकारियों पर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की ज़िम्मेदारी होती है, वो खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। अब यह सवाल उठ रहा है कि खेल संकुल एक प्रशिक्षण केंद्र है या फिर मयखाना?
खुलेआम छलकाए जाम...!
जिस खेल संकुल में युवा खिलाड़ियों को अनुशासन और फिटनेस का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए, वहीं होली के मौके पर शराब के जाम छलकते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में बीयर के कार्टन खुलेआम रखे हुए नजर आए, जबकि अधिकारी और कर्मचारी खुशी-खुशी पार्टी का आनंद ले रहे थे। यह वही जगह है जहां शहर के युवा खिलाड़ी अपने करियर को संवारने के लिए घंटों पसीना बहाते हैं, लेकिन खेल अधिकारियों के इस रवैये ने खेल संकुल की साख पर दाग लगा दिया।
खेल संकुल का इतिहास विवादों से भरा!
सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से बूंदी में खेल संकुल का निर्माण इस उद्देश्य से करवाया था कि यह जिले की खेल प्रतिभाओं को निखारने का केंद्र बनेगा। लेकिन शुरू से ही यह खेल संकुल अलग-अलग विवादों में रहा है। कभी रखरखाव को लेकर सवाल उठते रहे, तो कभी सुविधाओं की कमी की शिकायतें सामने आईं। अब ताजा मामले ने खेल संकुल को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
क्या होगी कार्रवाई?
शहर के खेल प्रेमी और जागरूक नागरिक अब इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकारी नियम सिर्फ कागजों तक सीमित हैं? क्या खेल संकुल प्रशासन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी? या फिर यह मामला भी समय के साथ ठंडे बस्ते में चला जाएगा? यह देखने वाली बात होगी कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने आनंदपाल और काला जठेड़ी से जुड़े राज खोले, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: जयपुर में मौत का तांडव! बूंदी का छात्र सड़क हादसे में हुआ शिकार, होली के खुशियां गम में बदलीं!