वनकर्मियों का गुस्सा फूटा, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मृतक रेंजर को शहीद का दर्जा देने की मांग
Bundi News: राजस्थान के बिजा गुड़ा तहसील राजसमंद में पिछले दिनों रेंजर ऑफिसर की भूमाफियाओं के द्वारा हत्या करने के मामले में वन कर्मियों में गहरा रोष है। बूंदी में गुरुवार सुबह राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ के आह्वान पर वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रेंजर के हत्यारे भूमाफियाओं पर कठोर कार्रवाई और रेंज ऑफिसर को शहीद का दर्जा देने के साथ-साथ एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता मृतक रेंजर के परिवार को देने की मांग की।
(Bundi News) प्रदर्शन से पूर्व बहादुर सिंह सर्किल स्थित वन विभाग कार्यालय पर सभी कर्मचारी एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। इससे पूर्व कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर नारेबाजी कर रेंजर के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
यह बताया जा रहा मामला
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी नेता पुरूषोतम पारीक ने बताया कि रेंज ऑफिसर स्वः किशोर कुमार को शहीद का दर्जा देने एवं एक करोड़ रुपए की परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने बताया कि रेंज बीजागुडा वन मण्डल राजसमंद में कार्यरत किशोर कुमार की अपने कर्तव्य पालन करते हुये 24 फरवरी को अवैध खनन रोकने के दौरान आफिसर की विधीर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। किशोर कुमार 2023 बेच के एक योग्य रेज आफिसर थे। उनके असामयिक निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है। इस घटना में राजस्थान अधिनस्थ वन कर्मचारी संघ सहित सभी वन अधिकारी कर्मचारी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है।
शहीद का दर्जा देने की मांग
कर्मचारी नेता सत्यवान शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में शामिल अपराधिर्या के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कर शीघ्र दंड दिया जाए। मृतक स्व. किशोर कुमार रेंज आफिसर को शहीद का दर्जा दिया जावे। मृतक स्व. किशोर कुमार रेंज आफिसर के आश्रितों को मध्य प्रदेश सरकार कि तर्ज पर एक करोड की सहायता राशि समेत अन्य परिलाभ शीघ्र दिया जावे, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए रेंज स्तर पर आवश्यक रूप से चौपहिया वाहन अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जावे। प्रदर्शन के दौरान वन विभाग के रेंज ऑफिसर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: असली सदन ठप, बाहर कांग्रेस का फुल ड्रामा! घनश्याम मेहर बने स्पीकर, विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: इश्क के लिए पटना छोड़ा, लेकिन रोजी-रोटी के संघर्ष ने मार डाला…भीलवाड़ा में युवक ने दी जान!
.