राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: नाकाबंदी तोड़ बजरी से भरा डंपर भागा, पुलिस वाहन को कुचलने का किया प्रयास, बाल-बल बचे पुलिसकर्मी

Bundi News: बूंदी। अवैध बजरी से भरे वाहन ने पुलिस वाहन को कुचलने का प्रयास किया है। पुलिस द्वारा अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नाकाबंदी की गई थी। तभी नाकाबंदी को तोड़कर बजरी से भरा एक वाहन...
09:46 AM Aug 04, 2024 IST | Asib Khan

Bundi News: बूंदी। अवैध बजरी से भरे वाहन ने पुलिस वाहन को कुचलने का प्रयास किया है। पुलिस द्वारा अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर नाकाबंदी की गई थी। तभी नाकाबंदी को तोड़कर बजरी से भरा एक वाहन भागने लगा। पुलिस की गाड़ी ने इसका पीछा किया। तभी बजरी से भरे वाहन का पीछे करते समय डंपर चालक ने पुलिस वाहन को कुचलने का प्रयास किया। तभी पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

दरअसल, पुलिस वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है उसमें कोतवाल प्रभारी तेजपाल सैनी, एएसआई खेमराज मीणा सहित कोतवाली थाना का जाप्ता सवार मथा। घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी और हिण्डोली से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। मामले में कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक खेमराज मीणा ने कहा शनिवार रात को अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर हाइवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

डंपर ने किया कुचलने का प्रयास

एएसआई खेमराज मीणा ने बताया कि नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए डपर को पकड़ने के लिए कोतवाली थाने की जीप और 112 वाहन में जाप्ते साथ उसका पीछा किया। पीछा करने के दौरान एक गाड़ी पीछे रह गई लेकिन 112 वाहन डंपर के आगे आ गया। तभी डंपर चालक ने 112 वाहन को कुचलने के इरादे से वाहन की स्पीड़ बढ़ा दी। इसी बीच डंपर ने 112 वाहन को कट बताकर आगे निकलने का प्रयास किया। तभी डंपर ने आगे बढ़ने के साथ वाहन को कट बता दिया जिससे पुलिस वाहन पलट गया। पुलिस वाहन में कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी, एएसआई खेमराज मीणा और कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह मौके पर पहुंचे। बाद में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई थी और पुलिस उस डंपर की तलाश कर रही है।

तीन अलग अलग स्थानों पर थी नाकाबंदी

पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर तीन अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की थी। कोतवाली इलाके में टर्नल के पहले पुराने रोड से हाइवे, सदर थाने के इलाके में टर्नल के पास और रेलवे स्टेशन के समीप पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। इसके बाद भी बजरी से भरा डंपर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा।

यह भी पढ़े- Kota Crime News: पति-पत्नी का रिश्ता हुआ शर्मसार, दोस्त को कॉल गर्ल बताकर करवाता था रेप, फिर खुद भी करता था दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार

विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आया बड़ा अपड़ेट, आरोपी गिरफ्तार, रुपए ऐंठने का भी लगा था आरोप

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsBundi Policebundi police newsleatest news bundiRajasthan NewsRajasthan News in Hindiबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी समाचार
Next Article