• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: गुरुकुल में कैसे हुआ अग्निकांड? डेढ़ महीने बाद भी खुलासा नहीं, अब उठी CBI जांच की मांग

बूंदी के तलवास गांव के गुरुकुल में डेढ़ महीने पहले आग लगने से 2 बच्चों की मौत के मामले की अब CBI जांच की मांग उठी है।
featured-img

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले के तलवास गांव में एक वैदिक गुरुकुल में पिछले दिनों आग लग गई थी। इस हादसे में गुरुकुल में पढ़ने वाले दो बच्चों की मौत हो गई। (Bundi News) मगर डेढ़ महीने बाद भी अग्निकांड को लेकर पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे परिजन आक्रोशित हैं और अब उन्होंने मामले की CBI जांच कराने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है।

गुरुकुल अग्निकांड की CBI जांच की मांग

बूंदी के तलवास गांव के गुरुकुल में अग्निकांड में जान गंवाने वाले दो बच्चों के परिजनों ने अग्निकांड की CBI जांच और गुरुकुल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। गुस्साए परिजनों ने गुरुकुल संचालक का पुतला भी फूंका। परिजनों का कहना है कि घटना को डेढ़ महीने से ज्यादा समय हो गया। मगर  पुलिस ना तो आग लगने के कारणों का खुलासा कर पाई और ना ही आरोपी गिरफ्तार किया।

अब 7 दिन में खुलासे का दिया आश्वासन

गुरुकुल अग्निकांड में धरना प्रदर्शन की सूचना पर नायब तहसीलदार कैलाश नारायण मीना परिजनों से वार्ता करने पहुंचे। इस दौरान परिजनों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अग्निकांड की त्वरित जांच कर खुलासा करने के साथ गुरुकुल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। परिजनों का कहना है कि जांच अधिकारी ने 7 दिन में मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

2 अक्टूबर को हुआ था अग्निकांड

तलवास गांव में 2 अक्टूबर गुरुकुल में आग लग गई थी। आग नीचे गद्दों पर सो रहे बच्चों तक पहुंच गई, जिससे तीन बच्चे झुलस गए। इनमें दो की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने गुरुकुल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के साथ आग के कारणों का खुलासा करने की मांग की थी। परिजनों ने स्टाफ पर शक जाहिर किया था। मगर परिजनों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन ने डेढ़ महीने में भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़ें: Naresh Meena: थप्पड़ कांड में जल्द मिलेगा इंसाफ ! डॉ. किरोड़ी मीना की गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म से मुलाकात

यह भी पढ़ें: Ranthambore: रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में महफूज नहीं वन्यजीव ! 4 शिकारियों ने किया जंगली सूअर का शिकार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो