राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: दबंगों ने खेत पर किया कब्जा...किसान टंकी पर चढ़ा, बोला- मेरी जान को खतरा

बूंदी में किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया तो किसान ने पानी की टंकी पर चढ़कर इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।
05:42 PM Oct 27, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi News: बूंदी। जिले में एक किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। इसके बाद उसके खेत में खड़ी फसल नष्ट कर दी। (Bundi News) किसान ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दी। मगर किसान का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत की सुनवाई नहीं की। जिससे मजबूरन उसे पानी की टंकी पर चढकर हंगामा करना पड़ा।

दबंगों ने किसान के खेत पर किया कब्जा

किसान के पानी की टंकी पर चढ़ने का यह मामला बूंदी के देई पुलिस थाना इलाके का है। किसान का आरोप है कि कुछ लोगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इन दबंगों ने किसान के चार बीघा खेत में खड़ी उड़द, सोयाबीन और चावल की फसल भी नष्ट कर दी। वहीं हथियारबंद लोगों ने उसे जान से मारने की भी कोशिश की। इस घटनाक्रम के बाद उसने 21 अक्टूबर को देई पुलिस थाने में शिकायत दी। मगर ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

किसान ने टंकी पर चढ़कर मांगा इंसाफ

पीड़ित किसान का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी दबंगों पर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने शनिवार को प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। मगर किसी ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। जबकि उसे दबंगों से जान का खतरा है। ऐसे में मजबूरन उसे पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा। किसान का कहना है कि पुलिस- प्रशासन दबंगों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर उसकी जमीन से अवैध कब्जा हटवाए।

किसान ने की दबंगों पर कार्रवाई की मांग

किसान के टंकी पर चढ़ने की सूचना से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस- प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसान को समझाने का दौर शुरू हुआ। मगर किसान काफी देर तक टंकी पर बैठा रहा और पुलिस से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता रहा। बताया जा रहा है कि यह विवाद 20 बीघा जमीन को लेकर है। जिसमें 10 बीघा खातेदारी की जमीन है, 10 बीघा सिवाचयक भूमि बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: REET फ्रॉड...जोधपुर पुलिस ने 25 हजार की इनामी किरण को किया गिरफ्तार, 3 साल से थी फरार

यह भी पढ़ें:Bhilwara: सावधान ! आप भी तो नहीं ले रहे नकली नोट? भीलवाड़ा में 5 हजार की नकली करंसी जब्त

Tags :
Bundi Crime NewsBundi newsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़
Next Article