राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी में भाजपा नेता पर महिला से मारपीट का आरोप, पीड़ित पिता ने लोकसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी के एक दिवसीय दौरे के दौरान जनसुनवाई की जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी बेटी की जान की सुरक्षा की मांग की।
11:31 AM Oct 12, 2024 IST | Rajasthan First

Speaker Om Birla: (रियाजुल हुसैन)  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी बेटी की जान की सुरक्षा की मांग की है। एक दिवसीय बून्दी दौरे पर पहुँचे बिरला ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। इस दौरान दो दिन पूर्व हिण्डोली के ओदंदा गांव में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम भगवती द्वारा महिला के साथ बेहरहमी से मारपीट करने की शिकायत भी उसके बुजुर्ग पिता ने लोक सभा अध्यक्ष से की।

पीड़ित महिला के पिता ने जनसुनवाई में बिरला से कहा कि जबरन गुंडागर्दी के दम पर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। महिला को बुरी तरह पीटा गया है। घटना के दो दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है। महिला के पिता ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि अब आरोपी उनकी बेटी को जान से मारने की धमकियां दे रहा है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

पुलिस कार्यवाही करने से डर रही, अब धमकियां मिल रही

पीड़ित पक्ष ने लोक सभा अध्यक्ष से कहा कि सरेराह उनकी बेटी को पीटा गया। लेकिन आरोपियों के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही पुलिस करने की हिम्मत नही जुटा पाई। पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम भगवती हमे धमकियां दे रहा है,लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने से डर रही है। उन्होंने मामले में स्पीकर बिरला से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए महिला को पीटने और उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है।

इसके बाद बिरला पूर्व विधायक अशोक डोगरा की कुशलक्षेम पूछने उनके आवास पहुँचे। इसके बाद बिरला पिछले दिनों गुरुकुल अग्निकांड में जान गवाने वाले बालक के घर भी पहुँचे और घटना पर दुःखत जताते हुए ढाँढस बंधवाया। बिरला ने बून्दी प्रवास के दौरान जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत की माता की कुशलक्षेम पूछी।

रामगढ़ टाइगर रिजर्व में जल्द टाइगर लाने को मिली स्वीकृति

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आगामी कुछ वर्षों में बून्दी पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित हो जायेंगी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ चेंचुरी में जल्द ही टाइगर लाने की योजना है। जिसे एनजीटी की स्वीकृति भी मिल चुकी है। अब कुछ दिनों में रामगढ़ टाइगर रिजर्व में और टाइगर लाये जा रहे है। बिरला शुक्रवार को बून्दी सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुछ वर्षों में बून्दी पर्यटन के नक्शे पर नजर आयेंगी।

बून्दी के चहुंमुखी विकास को लेकर कई प्रोजेक्ट तैयार किये गए है। जिसमे जेतसागर की जड़ो की सफाई और शहर की सड़कों को लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि बून्दी में रोजगार के संसाधनों को ध्यान में रखते हुए कई औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिले में लोगो को रोजगार के लिए कई प्लांट स्थापित किये जा चुके है।वर्तमान में गैस पाइप लाइन का काम चल रहा है। ऐसे कई प्रोजेक्ट पर आने वाले दिनों में काम शुरू होने वाले है।

बून्दी में पर्यटन स्थलों को संरक्षित करेंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि बून्दी में विकास को लेकर यहा के पर्यटन और ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए जल्द ही काम शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आये और लोगो को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि बून्दी में रामगढ़ टाइगर रिजर्व से कुछ समय बाद काफी रोजगार मिलने लगेगा। हमारा प्रयास है की जल्द यहा और भी टाइगर छोड़े जाये। इसको लेकर काम अंतिम चरण में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व में और बाघ छोड़ने की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही रामगढ़ में टाइगर छोड़े जायेंगे। बिरला ने बताया कि रामगढ़ अभ्यारण्य टाइगर रिजर्व को और डवलप करने पर काम किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि नवल सागर झील को और अधिक आकर्षक बनाने पर भी काम किया जा रहा है। ऐसे कई प्रोजेक्ट है जिसमे किले पर स्थित टावर पर प्रसाड लाइट शो होगा।

Tags :
BundiBundi newsbundi news in hindibundi news latestbundi news todaybundi news updatelatest Bundi Newsspeaker om birlaओम बिरलाकोटा बूंदी निर्वाचन क्षेत्रजनसुनवाईबूंदीबूंदी की खबरबूंदी बीजेपी नेतालोकसभा स्पीकर ओम बिरला
Next Article