Bundi: बूंदी में जादू ! पानी पर तैरी शिला...पाइप पर उल्टी लटकी बाइक...कांच के टुकड़ों पर खड़ी की JCB
Bundi News: क्या आपने कभी पानी पर पत्थर की शिला को तैरते देखा है ? क्या लोहे के पाइप पर बाइक को उल्टा लटकाया जा सकता है? (Bundi News) क्या कांच के टुकड़ों पर JCB को खड़ा किया जा सकता है? यकीनन इन सवालों का जवाब ना होगा। मगर बूंदी के बडोदिया गांव में घास भैंरू की सवारी की सालों पुरानी परंपरा के दौरान यह सब नामुमकिन करतब लोगों को देखने को मिले।
घास भैरू महोत्सव में जादुई करतब
बूंदी शहर से 10 किलोमीटर दूर बड़ोदिया गांव है। यहां सालों पुरानी परंपरा का अनुसरण करते हुए घास भैरू महोत्सव मनाया गया। दिवाली से ठीक 2 दिन बाद भाई दूज के दिन हुए आयोजन को देखने विदेशी भी पहुंचे। तो राजस्थान फर्स्ट की टीम भी इस जादुई महोत्सव की साक्षी बनी। इस महोत्सव के दौरान कलाकारों ने ऐसे-ऐसे हैरत अंगेज जादुई करतब दिखाए कि विदेशी भी हैरान रह गए।
पानी पर तैरती दिखी पत्थर की शिला
बडोदिया गांव के सरपंच राधेश्याम गुप्ता बताते हैं यहां घास भैंरू महोत्सव की परंपरा सालों पुरानी है। इस बार भी भाईदूज के दिन 11 जोड़ी बैलों के साथ घास भैरू की सवारी निकाली गई। जिसमें कई हैरतअंगेज जादुई करतब दिखाए गए। इस दौरान बाबा कालाजी की बावड़ी में पानी के अंदर शिला को तैराया गया। इस शिला पर बाइक भी खड़ी की गई, इसके बावजूद शिला पानी में नहीं डूबी। यह नजारा देखकर लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
कांच के टुकड़ों पर खड़ी कर दी JCB
घास भैरू महोत्सव के दौरान कांच के टुकड़ों पर JCB खड़ी करना भी काफी आश्चर्यजनक रहा। इसके अलावा लोहे के पाइप पर बाइक को उल्टा लटकता देख लोग हैरान रह गए। इसके अलावा भी यहां कई हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। जिन्हें देखकर लोग रोमांचित हो उठे। इस दौरान ग्रामीणों ने परंपरागत ग्रामीण परिवेश में लोक नृत्य कर विदेशी मेहमानों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। तो कच्ची घोड़ी नृत्य की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
यह भी पढ़ें:Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर में बाघ के हमले में युवक की मौत के बाद अब टाइगर T-86 की मौत की खबर
यह भी पढ़ें:Rajasthan: दिवाली होते ही बढ़ी सर्दी...कई शहरों के तापमान में गिरावट, इस बार सर्दी तोड़ेगी पुराने रिकॉर्ड !
.