राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: भीमलत झरने से युवक का पैर फिसला, कई फिट नीचे कुंड में गिरा, रेस्क्यू जारी

Bundi News: रियाजुल हुसैन। प्रदेश में तेज वर्षा के कारण हादसे कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं। शनिवार सुबह जिले के पिकनिक स्थल भीमलत महादेव के यहां एक युवक के काफी ऊँचाई से झरने (Bundi News) में...
05:52 PM Aug 17, 2024 IST | Ritu Shaw
featuredImage featuredImage

Bundi News: रियाजुल हुसैन। प्रदेश में तेज वर्षा के कारण हादसे कम होने का नाम ही नही ले रहे हैं। शनिवार सुबह जिले के पिकनिक स्थल भीमलत महादेव के यहां एक युवक के काफी ऊँचाई से झरने (Bundi News) में गिरने का मामला सामने आया है। युवक के गिरने की सूचना पर सदर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और युवक को ढूढने के लिए रेस्क्यू शुरू हुआ। सदर थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि झरने से नीचे कुंड में किसी के गिरने की सूचना पर मौके पर पहुँचे थे। पुलिस को झरने के ऊपर एक बैग,मोबाइल, गाड़ी की चाबी, जूते मिले हैं।

बैग में मिले एक फार्म पर मंगाल पंचायत के लाखा की झोपड़ीया निवासी दीपू कुमार मीणा पुत्र बिरधी लाल मीणा भरा हुआ है। इसमें फ़ोटो भी लगा है। पुलिस ने फार्म पर लिखे मोबाइल नंबर पर मामले की जानकारी भी दी है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम युवक को नीचे कुंड में तलाश रही है। पुलिस अभी यह स्पष्ट नही बता पा रही कि युवक ऊपर से गिरा है या उसने आत्महत्या की है। थानाधिकारी ने बताया कि सम्भवतः युवक ऊपर घूम रहा होगा। तभी अचानक उसका पैर फिसलने से वह नीचे गहरे कुंड में गिर गया होगा। उधर एसडीआरएफ के अधिकारी गोविंद सिंह का कहना है कि टीम ने कुंड में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि कुंड काफी गहरा है। टीम युवक की तलाश में जुट गई है।

रामेश्वर झरने में महिला के ऊपर गिरा था पहाड़ी से पत्थर

इससे पूर्व गत दिनों हिंडौली उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध श्रद्धास्थल रामेश्वर महादेव मंदिर के झरने में सफाई करते समय एक महिला पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी मौत होने की घटना भी सामने आ चुकी है। पुलिस ने बताया था कि ठीकरदा निवासी कालीबाई माली (61) गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

प्रशासन की चेतावनी को नजर अंदाज कर रहे लोग

इन दिनों तेज बारिश का दौर जिले भर में चल रहा है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले वासियों को नदी,नालो और झरनों से दूर रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि तेज बारिश में आवश्यक हो तभी घरों से निकलें। नदी, तालाब और नालो से स्वयं और अपने बच्चो को दूर रखें। इसके अलावा सभी पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान तैनात किए हुए हैं। उसके बावजूद लोग नदी, नालो और झरनों से स्वयं को दूर नहीं रख पा रहे है।

यह भी पढ़ें: Tonk News: हिंदू आक्रोश रैली में दिखा जनसैलाब, बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के लिए खिलाफ हुआ विरोध

Tags :
Bundi newsMan sliped from waterfallबूंदी की खबरबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी में झरने से गिरा युवकभीमलत झरने से गिरा युवक