राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: दिल्ली से इंदौर जा रहा युवक शौचालय में हुआ बेहोश!, हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में हुई मौत

Bundi News: बूंदी। कहते है ना कि जिंदगी और मृत्यु भगवान के हाथ में है। मौत पर किसी का कोई बस नहीं। ऐसा ही एक मामला बूंदी के इंदरगढ़ कस्बे से सामने आया है। यहां कार से अपने दोस्त के...
06:13 PM Jul 14, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Bundi News: बूंदी। कहते है ना कि जिंदगी और मृत्यु भगवान के हाथ में है। मौत पर किसी का कोई बस नहीं। ऐसा ही एक मामला बूंदी के इंदरगढ़ कस्बे से सामने आया है। यहां कार से अपने दोस्त के साथ दिल्ली से इंदौर अपने घर जा रहा एक युवक शौचालय में शौच करते समय बेहोश हो गया।

अचानक हुई घटना से उसके साथी के हाथ पैर फूल गए। जानकारी पर पता चला कि दिल्ली से इंदौर जा रहा युवक सार्वजनिक शौचालय में शौच के लिए गया था। काफी देर तक वह टॉयलेट में पड़ा रहा। इन्द्रगढ़ थाने के एएसआई शंकर लाल ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। युवक को अचेत अवस्था मे इंद्रगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर पहुंचे। (Bundi News)

आनन-फानन में ले गए अस्पताल

यहां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सवाई माधोपुर के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, युवक ने सवाई माधोपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि युवक इंदौर निवासी 27 वर्षीय अरुण पुत्र प्रदीप पटवा है। युवक इंद्रगढ़ नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय में फ्रेश होने के लिए रुका और शौचालय में ही अचेत हो गया। (Bundi News)

जब उसका दोस्त वहां पहुंचा तो वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। मृतक के दोस्त ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया। तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई और उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है। (Bundi News)

यह भी पढ़ें : Sky Diving Day : 53 की उम्र में स्काई डाइविंग कर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत- पर्यटन को नई ऊंचाई छूते देख रहा

यह भी पढ़ें : राजस्थान में बाघों के साथ नजर आएंगे चीते, कूनो नेशनल पार्क से इस टाइगर रिजर्व को जोड़ने की घोषणा

Tags :
Bundi newsDeath in ToiletDelhiHindi NewsIndoreLatest NewsRajasthan FirstRajasthan Newstrending newViral Post
Next Article