राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi News: शहर में नंगी तलवार लेकर घूमता रहा युवक, पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी हुए चोटिल

Bundi News: बूंदी। लंका गेट से देवली रोड पर शनिवार शाम एक युवक सरेआम तलवार लेकर घूमता नजर आया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। करीब एक घंटे तक शहर के मुख्य मार्गों पर युवक सरेआम तलवार लेकर घूमता रहा।...
01:11 PM Aug 04, 2024 IST | Asib Khan

Bundi News: बूंदी। लंका गेट से देवली रोड पर शनिवार शाम एक युवक सरेआम तलवार लेकर घूमता नजर आया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। करीब एक घंटे तक शहर के मुख्य मार्गों पर युवक सरेआम तलवार लेकर घूमता रहा। जिसने भी युवक को तलवार लेकर घूमता देखा वो या तो दुकान में घुस गया या फिर अपना मार्ग बदल लिया। लंका गेट से सूर्य मल्ल चौराहे के बीच युवक ने कई बार लोगों पर बार करने की भी कोशिश की। वहीं युवक को पकड़ने गई पुलिस भी हाथ में तलवार देखकर पड़कने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने पुलसकर्मियों को भी खूब दौड़ाया। बाद में पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया और युवक को पकड़ा। इस दौरान पूरे मार्ग पर घटनाक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

मामा को मारने की नियत से निकला था

कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी ने मामले को लेकर बताया कि युवक की पहचान उंदालिया की डूंगरी निवासी पप्पू पुत्र दीपचंद जाटव के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक अपने मामा से किसी बात को लेकर चल रहे विवाद के कारण डिप्रेशन में था। वह मामा को मारने के लिए तलवार लेकर निकला था। उससे पूछताछ के दौरान ये सभी बातें सामने आई है। फिलहाल उसको अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है।

पुलिसकर्मी हुए चोटिल

शहर में तलवार लेकर घूम रहे युवक ने दहशत फैला दी। करीब एक घंटे तक युवक से लोग दहशत में रहे। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे। जो पुलिसकर्मी आगे से पकड़ने के लिए आए तो उन्हें भी खूब दौड़ाया। युवक को पकड़ने में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल आत्मा राम, रामराज मीणा और एक अन्य पुलिस कर्मी के हाथ मे चोट आई है।

दौड़ते समय पैर और सिर में लगी चोट

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक लंका गेट इलाके में नंगी तलवार से दहशत फैला रहा है। सूचना पर पुलिस तुरंत वहां पहुंची लेकिन जब तक युवक केएन सिंह सर्किल पहुंच गया। उसके बाद देवली रोड की ओर दौड़ा जहां पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस पर वार करने के लिए दौड़ा तो पुलिसकर्मी बचने के लिए आगे की ओर दौड़े। इसी बीच दौड़ते समय गिरने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरने से युवक के सिर और पैर में चोट आई है।

यह भी पढ़े- अजमेर के युवक की अफ्रीका में संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, 6 दिन बाद घर आया शव

Kota Crime News: पति-पत्नी का रिश्ता हुआ शर्मसार, दोस्त को कॉल गर्ल बताकर करवाता था रेप, फिर खुद भी करता था दुष्कर्म, दोनों गिरफ्तार

Tags :
Bundi newsbundi news in hindileatest bundi newsRajasthan Crime Newstoday bundi newsबूंदी क्राइम न्यूजबूंदी पुलिसबूंदी समाचारबूंदी समाचार हिंदी
Next Article