राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बूंदी नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल निलंबित ! सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

Bundi Political News: बूंदी। बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल को निलंबित कर दिया गया है। सभापति पर जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण के आरोप हैं। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से मधु नुवाल का निलंबन किया गया...
05:36 PM Aug 29, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com

Bundi Political News: बूंदी। बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल को निलंबित कर दिया गया है। सभापति पर जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण के आरोप हैं। जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से मधु नुवाल का निलंबन किया गया है।

सभापति पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप

बूंदी नगर परिषद सभापति मधु नुवाल पर कुछ दिनों पहले सरकारी भूमि पर कब्जा करने और अतिक्रमण के आरोप लगे थे। इसके बाद कोटा स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक क्षेत्रीय ने इस मामले में जांच की। जिसमें प्रारंभिक तौर पर सभापति और कुछ नगर परिषद कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर कब्जा और अतिक्रमण कर अनुचित लाभ लेने की बात सामने आई।(Bundi Political News)

उप निदेशक की जांच रिपोर्ट में सही मिले आरोप !

सभापति मधु नुवाल को जांच में आरोप सही मिलने के बाद सुनवाई का मौका भी दिया गया। सभापति को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(1) में स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया। सभापति ने इसका जवाब भी दिया। मगर जांच रिपोर्ट और सभापति के जवाब के बाद सभापति और कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की बात सामने आई।

अब न्यायिक जांच करवाएगी राज्य सरकार

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा मामले में जांच के बाद सभापति मधु नुवाल पर पद के दुरुपयोग का मामला बना। जिसके बाद राजस्थान नगर पालिका अधिनियम की कई धाराओं के तहत उनका आचरण पद के प्रतिकूल माना गया। अब इस मामले में राज्य सरकार की ओर से न्यायिक जांच करवाई जाएगी। जिसके लिए इस मामले को विधि विभाग को भेजा गया है।(Bundi Political News)

मधु सभापति और पार्षद दोनों पदों से निलंबित

राज्य सरकार ने न्यायिक जांच प्रभावित ना हो इसे देखते हुए सभापति मधु नुवाल को निलंबित कर दिया गया है। मधु को बूंदी नगर परिषद सदस्य और सभापति दोनों के पद से निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : घर में खुदाई में सोना निकला है...आपको सस्ता दे देंगे ! ऐसे झांसा देकर नकली सोना बेचने वाली गैंग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा होमगार्ड जवान, बोला- मैंने तो प्लाट के लिए लिया था एडवांस

Tags :
Bundi Political NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsबूंदी न्यूज़राजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article