राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने फसल खराबी का लिया जायज़ा, मुजावजे के लिए किसानों को दिया ये आश्वासन

Bundi: रियाजुल हुसैन। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने निर्देश दिए है कि अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी का कार्य जिम्मेदारी और सावधानी के साथ पूर्ण करवाकर किसानों को समय पर...
09:41 PM Sep 12, 2024 IST | Rajasthan First

Bundi: रियाजुल हुसैन। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने निर्देश दिए है कि अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की गिरदावरी का कार्य जिम्मेदारी और सावधानी के साथ पूर्ण करवाकर किसानों को समय पर उचित मुआवजा दिलवाया जाए। यह निर्देश जिला प्रभारी मंत्री ने गुरूवार को जिला कलक्टेट सभागार में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति, जिले में अतिवृष्टि से हुए सरकारी परिसम्पतियों के नुकसान की जिला स्‍तरीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जिले में भारी बारिश एव अतिवृष्टि से हुए खराबे की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।

समय पर तैयार करें गिरदावरी रिपोर्ट

जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि फसलों के खराबे की जानकारी के लिए गिरदावरी रिपोर्ट तैयार की जाए, ताकि किसानों को नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा सके। खराब हुई फसलों की गिरदावरी का कार्य अतिशीघ्र किया जाए। पटवारी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बीमा कंपनी के प्रतिनिधियेां से निरंतर सम्पर्क बनाएं रखें। फसल खराबे की गिरदावरी से जुड़े सभी अधिकारी व कार्मिक पूरी जिम्मेदारी से कार्य करते यह सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान मुआवजे से वंचित नहीं रहे। इसके अलावा फसल खराबे के संबंध में किसनों को मिलने वाले मुआवजे के संबंध में जरूरी जानकारी दी जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जिले में अनुमानित फसल खराबे को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कलक्टर संबंधित बीमा कंपनियों के साथ बैठक लेकर मुआवजे संबंधी प्रक्रियाएं समय पर पूरी करने की सुनिश्चितता करें।

सड़कों की मरम्मत शुरू करें

मंत्री नागर ने निर्देश दिए कि मानसून में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों पर सड़के ज्यादा खराब है और आवाजाही प्रभावित है, उनका पेच वर्क करवाकर आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही जिले में बरसात के दौरान खराब हुई सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव भी अतिशीघ्र भिजवाएं जाए। उन्होंने राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के अनुसान की तात्कालिक मरम्मत प्रस्ताव की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से प्राप्त प्रस्तावों शीघ्र भिजवाए जाएं, ताकि आवश्यक बजट आवंटन करवाकर इनकी शीघ्र मरम्मत करवाई जा सके।

फसल कटाई के बाद जारी हों बकाया कृषि कनेक्शन

प्रभारी मंत्री ने विद्युत निगम के अधिकारियों से जिले में अब तक जारी कृषि कनेक्शनों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जिले के ब्लॉकवार बकाया कृषि कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि फसल कटाई के बाद किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने की कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नए कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए आवश्यक ट्रांफफार्मरों की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही गांवों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो।

यह भी पढ़े: Kotputli Murder: दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने गला रेतकर की 12 वर्षीय बेटी की हत्या, फिर कूदा ट्रक के आगे

Tags :
Bundibundi daily newsbundi farmers newsबूंदीबूंदी की खबरेंबूंदी के कई गांवों में फसलें खराबराजस्थान बूंदी की खबरें
Next Article