राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi Ilegal Refilling: जिले में बेख़ौफ़ चल रहा अवैध रीफिलिंग का धंधा, रसद विभाग की छापेमारी में 28 घरेलू सिलेंडर जप्त

Bundi Ilegal Refilling :रियाजुल हुसैन। जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र के धनावा गांव में एक दुकान पर अवैध रीफिलिंग के कारोबार पर रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला रसद अधिकारी के आदेश पर, धनावा बस स्टैंड स्थित यादव...
03:18 PM Sep 10, 2024 IST | Ritu Shaw

Bundi Ilegal Refilling :रियाजुल हुसैन। जिले के हिंडोली उपखंड क्षेत्र के धनावा गांव में एक दुकान पर अवैध रीफिलिंग के कारोबार पर रसद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला रसद अधिकारी के आदेश पर, धनावा बस स्टैंड स्थित यादव इलेक्ट्रिकल्स पर छापा मारते हुए 28 घरेलू गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।

अवैध 28 गैस सिलेंडर और दो मोटर जब्त

जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला ने बताया कि अवैध रिफिलिंग की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही की गई और अवैध रूप से रखे गए 28 गैस सिलेंडर और दो मोटर जब्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रिफिलिंग के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला ने बताया कि प्रवर्तन अधिकारी शिवजीराम जाट, राहुल चौधरी, प्रवर्तन निरीक्षक ग्राम धनावा पहुंचे। जहां पर महावीर यादव द्वारा अवैध रिफिलिंग का काम 40 से 50 रुपए में किया जाता था। डीएसओ ने बताया कि मौके पर एक डायरी मिली है जिसमे हिसाब लिखा है। दुकानदार द्वारा अवैध रूप से कारों में गैस टंकी में बिजली की मोटर से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस भरी जा रही थी। डीएसओ ने बताया कि यह एलपीजी के प्रावधानों का उल्लंघन है और अवैध रिफिलिंग के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीएसओ के जॉइन करने के साथ पहली कार्यवाही

बून्दी में रसद विभाग अधिकारी के रूप में जयपुर से स्थानांतरित होकर आये कुशाल बिलाला ने पदभार ग्रहण करने के बाद इस तरह की पहली बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। डीएसओ का कहना है कि जिलेभर में अगर इस तरह के ओर कई भी अवैध रूप से कारोबार हो रहे है तो उनपर शिकायत के बाद तुरंत कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यहां स्टाफ की कमी है, इस लिए भी कार्यवाही नही हो पाती है।

यह भी पढ़ें: Savanvliya Ji Temple Donation: 1 महीने में भक्तों ने चढ़ाया करोड़ों का दान, नकद गिनने में लगा इतना समय

Tags :
BundiBundi Crime Newsbundi daily newsBundi Ilegal RefillingIlegal Refillingबूंदी में अवैध रीफिलिंग का धंधारसद विभाग की छापेमारी में 28 घरेलू सिलेंडर जप्त
Next Article