राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: हिण्डोली में BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गुंडागर्दी! जमीन विवाद में महिला को सरेआम पीटा

Hindoli News: (रियाजुल हुसैन) बून्दी जिले के हिण्डोली क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की दबंगई सामने आई है। सोशल मीडया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हिण्डोली भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम भगवती और उनके साथी...
02:27 PM Oct 10, 2024 IST | Rajasthan First

Hindoli News: (रियाजुल हुसैन) बून्दी जिले के हिण्डोली क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की दबंगई सामने आई है। सोशल मीडया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हिण्डोली भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम भगवती और उनके साथी सरेराह एक महिला को पीट रहे हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा हिण्डोली थाने में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पुलिस ने पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओम भगवती, शक्ति सिंह सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस विधायक अशोक चांदना ने भजनलाल सरकार पर सीधा हमला बोला है. चांदना ने घटना का वीडियो शेयर कर पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है.

जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़े का मामला

इस मामले को लेकर हिण्डोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि पीड़ित महिला गुरुमाला जैन ने थाने पर शिकायत देकर हिण्डोली भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष ओम भगवती सहित अन्य पर ओदनंदा गांव में उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने की नीयत से मारपीट करने, अभ्र्द्रता करने का आरोप लगाया है.

सीआई ने बताया कि मामले से जड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. हिण्डोली थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ओदनंदा गांव में एक जमीन को लेकर अशोक जैन और शक्ति सिह, ओम भगवती के बीच विवाद चल रहा है।

मामले को लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों की थाने में समझाइश करवाई गई थी लेकिन बुधवार को एक बार फिर से महिला गुरुमाला जैन के साथ कुछ लोगों ने एक राय होकर मारपीट का मामला सामने आया है. इधर महिला और उसके पति का आरोप है कि कुछ लोग उसकी जमीन पर नेतागिरी के दम पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं.

पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित 7 से अधिक पर मामला दर्ज

वहीं महिला गुरुमाला जैन के साथ उसकी जमीन पर कब्जे की नीयत से मारपीट करने के मामले में पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर शक्ति सिह, ओम भगवती, शंकर सिंह, छोटू सिंह, शम्भू सिंह, मोती सिंह एवं अन्य के विरुद्ध धारा 126(2)115(2) 74, 304(2) 189 बीएनएस 2023 में मामला दर्ज किया गया है.

पूर्व मंत्री और विधायक ने बोला हमला

वहीं महिला से मारपीट के मामले में पूर्व मंत्री और हिण्डोली से विधायक अशोक चांदना का भी बयान सामने आया है। चांदना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिण्डोली भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा महिला से सरेआम गाली गलौच एवं मारपीट का यह वीडियो अत्यंत पीड़ादायक है. क्या भजनलाल सरकार इस परिवार को न्याय दिला पायेगी?भाजपा का यही असली चाल, चरित्र और चेहरा!

Tags :
Ashok Chandnabjp mandal leaderBundiBundi Crime Newsbundi hindi newsbundi hindoli newshindoli bjp leaderHindoli newsअशोक चांदनाबूंदीबूंदी अपराधबूंदी कलेक्टर अक्षय गोदाराबूंदी की खबरबूंदी हिंडौलीहिंडौली बीजेपी मंडल अध्यक्षहिंडौली वीडियो
Next Article