Bundi: खेती के लिए नहरों में टेल एंड तक नहीं पहुंचा पानी...किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Bundi Farmers Protest: राजस्थान के बूंदी जिले में किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी आने का इंतजार है। (Bundi Farmers Protest) मगर 25 अक्टूबर को नहरों में छोड़ा गया पानी अब तक टेल एंड तक नहीं पहुंचा है। जिससे आक्रोशित किसानों ने देईखेडा पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और थानाधिकारी को संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर नहरों के टेल एंड तक पानी पहुंचाने की मांग की।
कापरेन-पाटन के किसानों को पानी का इंतजार
बूंदी जिले के कापरेन और आसपास के क्षेत्र के किसान नहर में पर्याप्त पानी नहीं आने की वजह से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि कापरेन ब्रांच के टेल एरिया के नोताडा, ढगारिया, झपाइता, रेबारपुरा, पचीपला, प्रतापगढ़, छप्पन पुरा, डपटा, डडवाडा, झोपड़ियां के किसानों को पानी आने का इंतजार है। इसी तरह पाटन ब्रांच के घाट का बराना, झपाइता, चहीचा, कोटा खूर्द, लबान, गुहाटा, बगली, बहडावलीखाख्टा माखीदा, पापडी गांवों के टेल एरिया में भी नहरी पानी नहीं आया है।
किसानों ने पुलिस थाने पर किया प्रदर्शन
देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना का कहना है कि टेल एंड एरिया में नहरी पानी नहीं पहुंचने से किसान परेशान हैं। इस मामले में CAD प्रशासन को भी शिकायत की गई। मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे आक्रोशित किसान आज देईखेडा बस स्टैंड के पास इकट्ठा हुए। इसके बाद नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंचे। यहां थानाधिकारी को संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन देकर नहरों के टेल एंड तक पानी पहुंचाने की मांग की गई है।
11 नवंबर से आंदोलन की चेतावनी
किसानों का कहना है कि सिंचाई के लिए 25 अक्टूबर को नहर में पानी छोड़ा गया था। मगर 10 नवंबर तक भी टेल एंड तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से कापरेन और पाटन क्षेत्र के किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि सीएडी के अधिकारी प्रॉपर मॉनीटरिंग नहीं करते। यही वजह है कि नहर में टेल एंड तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा। सरपंच बद्रीलाल मीना, किसान नेता नरेंद्र बहडावली बताया कि अगर अब भी सुनवाई नहीं हुई तो 11 नवंबर से आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: रणथम्भौर से 25 बाघ एक साल से लापता...जांच बैठी तो 48 घंटे में ही 10 को ढूंढा ! 15 अब भी गुमशुदा
यह भी पढ़ें:Sirohi: खेल-खेल में दोस्त को चाकू से गोद डाला! आंतें बाहर आ गईं...नाबालिग का खौफनाक हमला!