सांसद ओम बिरला से मिले बूंदी के किसान, बोले- कटिंग स्टेज से पहले ही खराब हुई फसल नए नियम से कैसे मिलेगा मुआवजा?
Rajasthan News Bundi: बूंदी। राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरसा है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए, जिससे फसलों को भी नुकसान हुआ है। बूंदी के किसान भी बारिश से खराब हुई फसलों को लेकर चिंता में हैं। किसानों ने लोकसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद ओम बिरला से भी मुलाकात की। जिसमें उन्होंने नए नियम से फसल खराबे का मुआवजा मिलने में आ रही समस्या के समाधान की मांग की।
बूंदी के किसानों की सांसद बिरला से मुलाकात
बूंदी के नैनवां क्षेत्र के किसानों ने सांसद ओम बिरला से मुलाकात के दौरान बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने की मांग की। किसानों ने कहा कि नए नियम के अनुसार फसल कटिंग स्टेज पर खराब होती है, तभी मुआवजे का प्रावधान है।(Rajasthan News Bundi)
फसल कटिंग स्टेज से पहले ही खराब, कैसे मिलेगा मुआवजा?
किसानों का कहना है कि नैनवां क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जलमग्न खेतों में फसल कटिंग स्टेज तक पहुंच ही नहीं पाएगी। तो फिर मुआवजा कैसे मिलेगा ? प्रधान पदम नगर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा उपलब्ध करवाने की मांग।
ERCP में अवाप्त जमीनों को लेकर की मांग
नैनवां और करवर क्षेत्र के किसानों ने ओम बिरला से मुलाकात के दौरान ERCP में जमीन अवाप्ति का मामला भी उठाया। किसानों ने बताया कि उन्होंने बड़ी मेहनत से इन जमीनों को खेती के लिए तैयार किया। अब ERCP के लिए जमीन को अवाप्त किया जा रहा है।
DLC का 10 गुना मुआवजा देने की मांग
किसानों ने सांसद ओम बिरला ERCP के लिए अवाप्त होने वाली जमीनों के बदले DLC दर का 10 गुना मुआवजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को संविदा की नौकरी दिलाने की मांग भी की। किसानों ने कहा कि अभी सरकार की ओर से जो मुआवजा दिया जा रहा है, उससे दोबारा जमीन खरीदना भी संभव नहीं।
'असिचिंत क्षेत्र में नहरों से मिले सिंचाई जल'
किसानों ने ERCP से असिंचित क्षेत्र में भी नहरों से पानी पहुंचाने का आह्वान किया। किसानों ने कहा कि नैनवां क्षेत्र में नहरी तंत्र नहीं होने से किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल पाता। ऐसे में इस क्षेत्र को भी नहरों से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाए।(Rajasthan News Bundi)
यह भी पढ़ें : कामां में अंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने से लोगों में आक्रोश, CCTV में कैद हुई करतूत
यह भी पढ़ें : पट्टे के बदले 2 लाख की घूस, पति गिरफ्तार...और ACB का शिकंजा, आखिर क्यों दांव पर लगी है जयपुर हेरिटेज मेयर की कुर्सी?