• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: बूंदी में 9 हजार लोगों के लिए खुली रोजगार की राह ! इन्वेस्टर समिट में 4 हजार करोड़ के निवेश पर मुहर

बूंदी में इनवेस्टर मीट में 4 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश के MoU साइन किए गए। इससे 9 हजार रोजगार के मौके मिलेंगे।
featured-img

Bundi Investor Summit: बूंदी। राजस्थान में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले बूंदी इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया। (Bundi Investor Summit) जिससे बूंदी में 9 हजार से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार की राह खुली है। बूंदी इन्वेस्टर समिट में 4 हजार करोड़ के निवेश के लिए MoU साइन किए गए हैं।

'4440 करोड़ के MoU, 9 हजार रोजगार'

राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत बूंदी जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन हुआ। जिसमें 76 औद्योगिक ईकाइयों के साथ 4 हजार 440 करोड़ रूपए से ज्यादा राशि के MoU साइन किए गए। इससे जिले में 9 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।

जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में बूंदी जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा के साथ नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, लघु उद्योग भारत अध्‍यक्ष सत्‍यनारायण माहेश्‍वरी, श्री चावल उद्योग संघ अध्‍यक्ष नीरज गोयल, फ्रोटी अध्‍यक्ष द्वारका मंत्री भी मौजूद रहे।

'बूंदी के चावल की महक विदेशों तक पहुंचे'

बूंदी इन्वेस्टर मीट के दौरान जिला प्रभारी सचिव कुंजी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नियमों का सरलीकरण कर रही है। उन्‍होंने कहा कि बूंदी का चावल प्रसिद्ध है, इसकी महक विदेशों तक पहुंचे। इसके लिए एग्रोप्रोसर यूनिट लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिण्‍डोली के पत्‍थर उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।  रामगढ विषधारी वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य से पर्यटन विकास को पंख लगेंगे और होटल टूरिज्‍म बढ़ेगा। दिल्‍ली-मुंबई कॉरीडोर  भी बूंदी जिले के विकास में मील का पत्‍थर बनेगा।

'निवेशकों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी'

बूंदी कलेक्टर अक्षय गोदारा ने कहा कि बूंदी में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराएंगे। जिससे निवेशकों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि बूंदी इन्वेस्टर समिट में 76 MoU साइन किए गए हैं। बूंदी जिले की भौगोलिक स्थिति से यहां औद्योगिक विकास की काफी संभावनाएं हैं। समिट के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल भी लगाई गई। जिनका प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने निरीक्षण किया। वहीं हाडौती पर्यटन पर बनी पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

यह भी पढ़ें: RPSC EO RO Exam: रद्द हो गई राजस्थान की ये भर्ती परीक्षा, जानिए अब दोबारा कब होगा एग्जाम?

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election 2024: देवली-उनियारा में होगा बड़ा खेला! नरेश मीणा ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो