राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi Crime News: इंडिया बुलाकर विदेशी महिला से युवक ने जयपुर-अजमेर में किया रेप, फेसबुक के ज़रिए हुई थी दोस्ती

Bundi Crime News: बूंदी। इंडिया घूमने आई विदेशी महिला (Foreign Woman) के साथ एक युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने विदेशी महिला के साथ जयपुर (Jaipur) और अजमेर (Ajmer) में 3 से 21...
08:15 AM Jul 25, 2024 IST | Rajasthan First

Bundi Crime News: बूंदी। इंडिया घूमने आई विदेशी महिला (Foreign Woman) के साथ एक युवक द्वारा कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवक ने विदेशी महिला के साथ जयपुर (Jaipur) और अजमेर (Ajmer) में 3 से 21 जुलाई तक कई बार रेप (Rape) किया। युवक ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। जब महिला को पता लगा कि शादी के नाम पर उसके साथ ठगी हुई है, तब पीड़िता ने बूंदी के महिला थाने (Bundi Mahila Police Station) में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने महिला का देर रात जिला अस्पताल (District Hospital) में मेडिकल करवाया है। मामले की सूचना मिलते ही एसपी हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देश पर बूंदी सीओ अमर सिंह और सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा महिला थाने पहुंचे और मामले को लेकर जानकारी ली। मामले में महिला थाना प्रभारी आशमीन बानो ने बताया कि मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है।

युवक से फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

बता दें कि पीड़िता की युवक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक( Facebook) से दोस्ती हुई थी। महिला यूएसए (Usa) की बताई जा रहा है। जो पिछले दिनों इंडिया (India) घूमने आई थी। दिल्ली से विदेशी महिला जयपुर पहुंची, जहां उसे वह युवक मिला जिससे उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। युवक ने जयपुर में महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह उसे अजमेर लेकर गया। यहां भी एक होटल में युवक ने पीड़िता के साथ रेप किया। आरोपी युवक पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर लगातार रेप की वारदात को अंजाम देता रहा। युवक ने पीड़िता को विश्वास में लाने के लिए एक मंदिर में शादी का झूठा ड्रामा भी किया। जब युवती ने होटल से उसके घर जाने की जिद की तो घर पहुंचने पर उसकी आंखे फटी की फटी रह गई।

शादीशुदा निकला आरोपी युवक

गौरतलब है कि आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ स्वयं को अविवाहित बताकर फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद जयपुर और अजमेर की होटल में कई बार उसके साथ रेप किया। मामले में पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उससे मंदिर में शादी कर झूठे सपने दिखाता रहा। लेकिन बाद में जब घर चलने की जिद की तो पहले वह मना करता रहा, फिर बाद में घर ले गया तो देखा की वहां पर पहले से ही उसकी पत्नी और एक बच्चा मौजूद है।

NGO के माध्यम से थाने पहुंची पीड़िता

बता दें कि पीड़िता ने अपने साथ युवक द्वारा की गई वारदात की बूंदी में एनजीओ चलाने वाले एक युवक को सूचना दी। वह पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा और पीड़िता की शिकायत पर महिला थानाधिकारी आशमीन बानो ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी युवक के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली।

यह भी पढ़े- Pali Crime News: जमीन को लेकर बदमाशों ने 4 लोगों पर किया प्राणघातक हमला, 8 दिन के बाद भी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

Bundi News: रील बनाने के बाद नदी में कूदा युवक, 15 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद निकाला शव

Tags :
Ajmer Crime newsajmer rape newsBundi Crime Newsbundi rape newsForeign WomanForeign Woman rapeJaipur Crime Newsjaipur rape newsRajasthan Crime NewsRape of foreign woman
Next Article