• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi Crime: पत्नी से अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से काट दी जिगरी दोस्त की गर्दन

Bundi Crime: रियाजुल हुसैन। केशवरायपाटन क्षेत्र के बलकासा गाँव मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने जिगरी दोस्त की कुल्हाड़ी से वार कर नृशंस...
featured-img

Bundi Crime: रियाजुल हुसैन। केशवरायपाटन क्षेत्र के बलकासा गाँव मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में अपने जिगरी दोस्त की कुल्हाड़ी से वार कर नृशंस हत्या कर दी। इतना ही नहीं युवक हत्या कर शव को घर के बाड़े में छोड़कर फरार हो गया। बाद में यह अफवाह फैला दी कि बाड़े के ऊपर के पेड़ की डाली काटते समय कुल्हाड़ी उसके दोस्त की गर्दन पर गिर गई और वह निढाल होकर गिर गया। हालांकि, पुलिस जांच में युवक पप्पू बैरवा का झूठ ज्यादा दिन नहीं टिका। जब पप्पू ने सच से पर्दा उठाया तो युवक के मर्डर की दर्दनाक कहानी सामने आई। पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध सम्बंधों को लेकर उतार दिया मौत के घाट

केशवरायपाटन सीओ आशीष भार्गव ने बताया कि 18 अगस्त को ग्राम बलकासा में बाबूलाल मीणा के बाड़े में केसरी लाल के पुत्र लेखराज बैराव के लहूलुहान हालात में पड़े होने की सूचना उसके परिजनों को मिली थी। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो युवक लेखराज का शव पड़ा हुआ था। सिर में गम्भीर चोट नजर आ रही थी। खून बह रहा था। जब जानकारी की तो सामने आया कि लेखराज और पप्पू दोनो बबूल की टहनियां काट रहे थे। तभी कुल्हाड़ी लेखराज की गर्दन पर गिरी और वह वहीं पड़ गया। परिजन उसे गम्भीर हालात में कापरेन अस्पताल लेकर भी पहुँचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

दोस्त ही निकला हत्यारा, ऐसे खुला राज

कापरेन थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि पहले तो आरोपी पप्पू ने लेखराज के सांप के काटने की अफवाह गांव में फैलाई। लेकिन मृतक के शरीर पर कई कोई सांप के काटने का निशान नहीं मिलने और गर्दन पर गहरा घाव होने से पुलिस का हत्या का शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने पप्पू बैरवा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने लेखराज की हत्या की बात कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि उसको लेखराज पर शक था कि वह उसके पीछे से उसके घर पत्नी से मिलने जाता है। यह पिछले कई दिनों से चल रहा है। आरोपी ने लेखराज की हत्या करने की योजना बनाई। 18 अगस्त को दोनो बबूल की टहनियां काट रहे थे तभी पप्पू ने लेखराज की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। हमले में गर्दन की हड्डी तक भी कट गई। पोस्टमार्टम में भी धारदार हथियार से मौत होने की बात सामने आई है। कापरेन थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी पप्पू लाल पुत्र गोविंद बैरवा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा में निकली 'धाड़' तो बरसे मेघराज ! अच्छी बारिश के लिए महिलाओं ने पुरुष वेश रखकर किया गैर नृत्य, जानें परंपरा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो