Bundi Corruption News: ACB के हत्थे चढ़ा सहायक विकास अधिकारी, भ्रष्टाचार करने के बावजूद मिला प्रमोशन!
Bundi Corruption News: रियाजुल हुसैन। पंचायत समिति तालेड़ा में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत चिरंजीलाल को पाली की एसीबी टीम ने पद का दुरुपयोग कर अनियमितता बरतने के आरोप में पंचायत समिति कार्यालय से गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम उन्हें सरकारी वाहन में अपने साथ पाली-मारवाड़ ले गई। इसकी लिखित में सूचना स्थानीय बीडीओ को दी गई है। अब से 3 माह पहले खैराबाद पंचायत समिति से तालेड़ा पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी पद पर चिरंजीलाल स्थानांतरित होकर आए थे। उनके पास पंचायत समिति में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यभार रहा है। चिरंजीलाल पर पाली जिले की जैतारण पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी रहते हुए पद का दुरुपयोग और अनियमितता करने का आरोप है।
बुधवार को बीडीओ नीता पारीक क्षेत्र के दौरे पर थी, उस समय पाली एसीबी के एडिशनल एसपी नरपतचंद पुलिस जाब्ते के साथ पंचायत समिति कार्यालय पहुंचे। जहां 11 साल पुराने एक प्रकरण में चिरंजीलाल को गिरफ्तार एसीबी की टीम पाली ले गई है। एसीबी ने इसकी सूचना लिखित में बीडीओ को दी है। उधर स्थानीय स्टाफ को पता नहीं था कि चिरंजीलाल पर एसीबी में केस विचाराधीन है। पंचायत समिति परिसर में स्थित डीएसपी कार्यालय पर बैठकर पाली एसीबी के एडिशनल एसपी की टीम ने गिरफ्तारी की कार्रवाई करने के बाद उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए। एसीबी टीम ने केवल इतना बताया कि इनके खिलाफ पद के दुरुपयोग करने का आरोप प्रमाणित हुआ है। आरोपी चिरंजीलाल झालावाड़, केशरायपाटन, खैराबाद पंचायत समिति में कार्यरत रहे हैं। वर्तमान में उनके तालेड़ा पास पंचायत समिति में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यभार था।
जांच के बाद भी मिला प्रमोशन
जानकारी करने पर सामने आया कि पाली जिले की जैतारण पंचायत में जिस समय चिरंजी लाल के विरुद्ध पद के दुरुपयोग का मामला एसीबी में दर्ज हुआ उस समय यह ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत था। सबसे अहम बात यह है की एसीबी में जांच होने के बावजूद सम्बंधित विभाग ने इसका प्रमोशन कर दिया। प्रमोशन होने के बाद यह झालावाड़, केशरायपाटन, खैराबाद पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्य करता रहा। 3 माह पहले खैराबाद पंचायत समिति से तालेड़ा पंचायत समिति में सहायक विकास अधिकारी पद पर चिरंजीलाल स्थानांतरित होकर आया था।
यह भी पढ़ें: Jaipur News: घर पर A-4 साइज पेपर छापते थे 500 के नोट...फिर गांवों में जाकर खरीदते थे भेड़-बकरी, पुलिस ने ऐसे दबोचा
.