राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: कांग्रेस राज से लगे बून्दी CMHO पर CMO की नजर, किस शिकायत पर खंगाले जा रहे दस्तावेज?

Bundi  News: बून्दी। (रियाजुल हुसैन)तत्कालीन कांग्रेस सरकार में बून्दी सीएमएचओ लगे डॉ ओपी सामर पर इन दिनों मुख्यमंत्री कार्यलय (CMO) की पैनी नजर है। इसको लेकर कोटा जॉन के डिप्टी डायरेक्टर सीएमएचओ की कार्यप्रणाली, डेपुटेशन तथा टैंडर प्रक्रियाओ के तमाम...
07:27 PM Dec 12, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bundi  News: बून्दी। (रियाजुल हुसैन)तत्कालीन कांग्रेस सरकार में बून्दी सीएमएचओ लगे डॉ ओपी सामर पर इन दिनों मुख्यमंत्री कार्यलय (CMO) की पैनी नजर है। इसको लेकर कोटा जॉन के डिप्टी डायरेक्टर सीएमएचओ की कार्यप्रणाली, डेपुटेशन तथा टैंडर प्रक्रियाओ के तमाम दस्तावेज खंगालने में लगे है। मुख्यमंत्री कार्यलय के निर्देश पर सीएमएचओ कार्यलय में दो सदस्यीय टीम जांच कर रही है। सीएमओ के निर्देश पर बून्दी जांच करने पहुँची टीम से समूचे चिकित्सा महकमे के हड़कंप मच गया है। टीम ने कई दस्तावेज सीएमएचओ कार्यलय से जप्त किये है, जबकि अन्य दस्तावेजो के साथ सीएमएचओ को तलब किया है।

CMO कार्यलय को मिली गुप्त शिकायत पर हो रही जांच?

सीएमएचओ कार्यलय में जांच करने पहुंचे कोटा जॉन के डिप्टी डायरेक्टर डॉ विजय मित्तल ने बताया कि वह मुख्यमंत्री कार्यलय को मिली एक शिकायत की जांच करने बून्दी सीएमएचओ ऑफर आये थे। शिकायत में चिकित्सको, नर्सिंग कर्मियों और अन्य कर्मिको के डेपुटेशन, दवाओं के टेंडर में अनियमितता, साफ सफाई के ठेके सहित अन्य मामलों की बिंदु वार शिकायत की गयी थी। उन्होंने कहा कि सभी दस्तावेज खंगाले गए है। सीएमएचओ को कोटा जॉन कार्यलय में दस्तावेज के साथ तलब भी किया है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी करके कोटा जॉन डायरेक्टर डॉ महेन्द्रपाल सिह को सोपेंगे। जहा से जांच सीएमओ कार्यलय को भेजी जायेगी।

डेपुटेशन का बड़ा खेल तो अन्य कार्यो में धांधली के लगाए आरोप

शिकायत कर्ता द्वारा मुख्यमंत्री कार्यलय को भेजी शिकायत में बताया कि हाल ही में दवाओं के टेंडर में अनियमितता, इंदरगढ़, करवर, देईखेड़ा, के. पाटन, हिंडोली में बिना सोनोलॉजिस्ट के सोनोग्राफी मशीन खरीद कर बाद में उन्हें बन्द कर सरकार को लाखों का नुकसान करने, बड़े स्तर पर चिकित्सको, नर्सिंग कर्मियों और अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के डेपुटेशन करने, सफाई ठेकों में व्याप्त भ्रष्टाचार, मेन पॉवर टेंडर प्रक्रिया, कई सीएचसी में एक्स रे की फिल्म सहित कई दैनिक उपयोग के लैब के कंस्यूमेबल आइटम बाजार दर से अधिक दर पर लेकर आरएमआरएस के पैसे का दुरुपयोग, कार्यालय के वाहनों के टेंडर में मिलीभगत, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत बूंदी में तत्कालीन फूड इंस्पेक्टर पर सीएमएचओ के साथ मिलीभगत के कई आरोप लगाए है। इसके अलावा भी ऐसे कई आरोपो की टीम जांच कर रही है।

दो सदस्यीय टीम कर रही है जांच

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के कोटा जॉन के डायरेक्टर डॉ महेन्द्रपाल सिह की देखरेख में डिप्टी डायरेक्टर डॉ विजय मित्तल और अकाउंटेंट हरमुख गुर्जर बून्दी सीएमएचओ कार्यलय में जांच करने पहुँचे थे। फ़िलहाल बून्दी सीएमएचओ को कोटा कार्यलय में दस्तावेजो के साथ तलब किया है।

यह भी पढ़ें: नया जयपुर' का सपना! रिंग रोड से होगा राजस्थान का कायाकल्प... जानिए नितिन गडकरी का प्लान! 

Tags :
Bundi CMHOBundi CMHO AllegationsBundi CMHO Investigationbundi news leatestCMO InvestigationRajasthan Medical DepartmentTender Irregularitiesचिकित्सा विभाग राजस्थानटेंडर अनियमितताबूंदी की खबरबूंदी समाचारबूंदी समाचार अपडेटबूंदी समाचार हिंदीबूंदी सीएमएचओमुख्यमंत्री कार्यालय
Next Article