• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: बूंदी शहर काजी बने शकूर कादरी, बोले- DJ बजाया तो निकाह नहीं पढ़ेंगे काजी

Bundi City New Kazi: बूंदी। शकूर कादरी अब बूंदी शहर के नए काजी बन गए हैं। इसके साथ ही नए काजी की नियुक्ति को लेकर उठे विरोधी स्वर भी शांत हो गए हैं। बुधवार को शकूर कादरी ने खुद के...
featured-img

Bundi City New Kazi: बूंदी। शकूर कादरी अब बूंदी शहर के नए काजी बन गए हैं। इसके साथ ही नए काजी की नियुक्ति को लेकर उठे विरोधी स्वर भी शांत हो गए हैं। बुधवार को शकूर कादरी ने खुद के बूंदी शहर काजी (Bundi City New Kazi) का पदभार संभालने की जानकारी दी थी। तब शकूर कादरी के नए काजी बनने के बयान पर निवर्तमान शहर काजी गुलाम गौस ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इसका फैसला अवाम करेगी। मगर गुरुवार को गुलाम अपने बयान से किनारा करते दिखे। 

शकूर कादरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

पीरजादा अब्दुल शकूर कादरी फिर से बूंदी शहर काजी बन गए हैं। वर्तमान शहर काजी गुलाम गौस को उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। काजी काउंसिल के सरपरस्त अब्दुल शकूर कादरी ने बताया कि लोगों से मिले फीडबैक के बाद कार्यवाहक शहर काजी गुलाम गौस को उनके पद से कार्य मुक्त कर दिया गया है।

गुलाम गौस ने जताई आपत्ति, अब बयान से किनारा!

शकूर कादरी के इस बयान के बाद गुलाम गौस ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि काजी को पद से हटाने के लिए शराई कानून है, जिसके बिना शहर काजी को कार्यमुक्त नहीं किया जा सकता। अवाम जिस दिन फैसला करेगी, मैं पद छोड़ दूंगा। हालांकि गुरुवार को गुलाम अपने इस बयान से किनारा करते दिखे।

पदभार संभालते ही निकाह में DJ बजाने पर पाबंदी

शकूर कादरी ने बूंदी शहर काजी का पद संभालते ही एक ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि अब निकाल में कोई भी DJ ना बजाए। अगर किसी ने निकाह में DJ बजाया तो कोई भी मौलाना या काजी उसका निकाह नहीं पढ़ाएगा। अगर इस नियम को किसी ने तोड़ा तो उस मौलाना या काजी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इधर, शकूर कादरी ने गुलाम गौस की आपत्ति पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 5 साल पहले मैंने ही गुलाम को कार्यवाहक बनाया था। मगर वो समाज को नई दिशा देने की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे। जिसके बाद उन्हें कार्यमुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें :पापा आप आ जाओ, ये लोग मुझे मार डालेंगे...और फिर गड्ढे में मिली बेटी की लाश ! जानें क्या है मामला?

यह भी पढ़ें : Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में क्यों गायब हो जाते हैं कौवे, जानिए गाय, कुत्ते और कौए के महत्व के पीछे का सच

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो