• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi: 'बेटे को बुखार था डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया' बूंदी में बच्चे की मौत पर हंगामा

Bundi Child Death Case: बूंदी में 7 साल के बेटे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की मौत (Bundi Child Death Case)...
featured-img

Bundi Child Death Case: बूंदी में 7 साल के बेटे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उनके बेटे की मौत (Bundi Child Death Case) हुई है। जब तक डॉक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया जाता। शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। हालांकि काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर् करने का आश्वासन दिया, तब मामला शांत हुआ।

बुखार की वजह से बच्चे को क्लिनिक लाए थे परिजन

बूंदी कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश शर्मा का कहना है कि इस मामले में कानाहेडा गांव के हंसराज मीना ने शिकायत दी है। जिसमें बताया कि वह 7 साल के बेटे कुंज को बुखार होने पर सेवानिवृत डॉक्टर केसी गगरानी के पास लाए थे। बच्चे को पैदल ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया। जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गलत इंजेक्शन से बच्चे की मौत का आरोप, अस्पताल में हंगामा

बेटे की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में ही हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। परिजनों को सेवानिवृत डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। तब परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हुए। पुलिस के मुताबिक बच्चे की मौत के मामले में निजी चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दी गई है।

यह भी पढ़ें:Jodhpur: 'आपके पार्सल में मिला है MD ड्रग'...जोधपुर के डॉक्टर को 24 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट ! 9 लाख की ठगी

यह भी पढ़ें:Nagaur: लखपति बुजुर्ग दंपति ने क्यों की खुदकुशी ? दीवार पर सुसाइड नोट चिपका वाटर टैंक में कूदे पति-पत्नी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो