राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Private Bus Strike: प्रदेश भर में प्राइवेट बसों का चक्काजाम, संचालको ने दी अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी...सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

Rajasthan Private Bus Strike: (रियाजुल हुसैन/प्रेम गढ़वाल/अर्जुन अरविंद):  प्रदेशभर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों की ओर से आज हड़ताल की जा रही है। हड़ताल का असर बून्दी में भी देखने को मिला। यहां प्राइवेट बस संचालकों ने मीरा गेट बस स्टैंड...
01:22 PM Aug 27, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Private Bus Strike: (रियाजुल हुसैन/प्रेम गढ़वाल/अर्जुन अरविंद):  प्रदेशभर के प्राइवेट बस ऑपरेटरों की ओर से आज हड़ताल की जा रही है। हड़ताल का असर बून्दी में भी देखने को मिला। यहां प्राइवेट बस संचालकों ने मीरा गेट बस स्टैंड पर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि प्रदेश में तीस हजार से ज्यादा प्राइवेट बसों का संचालन बंद है।

सभी ने मिलकर आज एक भी प्राइवेट बस को सड़क पर नहीं उतारने का फैसला किया है। इस हड़ताल के कारण परिवहन सेवा खासी प्रभावित हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत डेली अप-डाउन करने वाले नौकरी पेशा लोगों को हो रही है। वहीं कम दूरी की परिवहन सेवा पर भी इसका असर देखा जा रहा है। मीरा गेट प्राइवेट बस स्टैंड पर यात्रियों को बसों की हड़ताल होने से बेहद परेशानी उठानी पड़ी।

कई बार मांगे रखी लेकिन आज तक नहीं हुए आदेश जारी

बून्दी प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग को कई बार समस्या समाधान के लिए ज्ञापन दिए गए। लेकिन विभाग की ओर से निजी बस ऑपरेटर्स की समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया। पहले 23 सूत्रीय मांग पत्र विभाग को दिया गया। करीब 13 मांगें स्वीकार की गई थी, लेकिन आदेश जारी नहीं किए गए। इससे बस ऑपरेटर में भारी रोष व्याप्त है। महासचिव इकराम भाई ने बताया कि लोक परिवहन सेवा के परमिट जारी करने, ऑनलाइन टीपी के साथ - साथ ऑफलाइन टीपी भी जारी करने, अस्थाई परमिट की अवधि 24 घंटे रखी जाने, परिवहन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल की गई है।

ग्रामीण क्षेत्रो के यात्री हुए परेशान

उन्होंने बताया कि बस ऑपरेटर पूरे दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल का ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्र की परिवहन सेवा पर दिख रहा है। चाहे लोक परिवहन सेवा हो, या स्लीपर कोच हों या स्टेज केरीज हो। समस्त बसें बंद हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बाबू खिलजी, कलन भाई, ब्रजसुंदर पारीक, सादिक भाई, कालू भाई, अनीस भाई, बबलू भाई, आसिक भाई सहित कई प्राइवेट बस मालिक मौजूद थे।

कोटा में भी निजी बसों का चक्काजाम

वहीं कोटा में भी 24 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर निजी बस ऑपरेटर हड़ताल पर हैं जहां समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम की चेतावनी दी है. बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन और बस मालिक संघ के आन्दोलन से कोटा में 750 बसें समेत प्रदेश में 30000 बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है. वहीं बसें बंद होने से सरकार को डीजल से मिलने वाले करोड़ों के रेवेन्यू का नुक़सान हो रहा है.

भीलवाड़ा में सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

वहीं भीलवाड़ा में राजस्थान सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेशभर के प्राइवेट बस ऑपरेटर मंगलवार को हड़ताल पर उतर गए हैं जिसके चलते आज एक भी प्राइवेट बस को सडक़ पर नहीं उतारने का फैसला किया है. हड़ताल के कारण आंचलिक और ग्रामीण क्षेत्र की परिवहन सेवा प्रभावित हो रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत डेली अप-डाउन करने वाले नौकरी पेशा लोगों को हो रही है। वहीं कम दूरी की परिवहन सेवा पर भी इसका असर देखा जा रहा है।

निजी बस एसोसिएशन के जिला महासचिव व प्रदेश प्रवक्ता जगदीश चन्द्र ओझा ने बताया कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं तो पांच दिन बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। आज भीलवाड़ा जिले में लगभग दो हजार निजी बसें हड़ताल में शामिल रही। निजी बस एससोसियेशन ने बताया कि सोमवार को मीटिंग में प्रदेश संगठन के आह्वान पर बन्द का समर्थन कर रहे है।

ओझा ने बताया कि पूर्व मुख्य परिवहन सचिव श्रेया गुहा व परिवहन आयुक्त के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में 24 मांगो में से 15 पर सहमति बन गई थी। बावजूद आज तक एक भी मांग के आदेश जारी नही हुए है। सरकार की इसी वादाखिलाफी को लेकर बस ऑपरेटर नाराज है और उन्हें हड़ताल का रुख अख्तियार करना पड़ रहा है। मंगलवार को हड़ताल के चलते निजी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, निजी बसों की हड़ताल के चलते रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की चहल-कदमी बढ़ गई है।

Tags :
Bundi Bus StrikeBundi newsBust strike in rajasthanबूंदी की खबरेंबूंदी बस हड़तालबूंदी में प्राइवेट बसों की हड़तालराजस्थान की खबरेंराजस्थान में प्राइवेट बस की हड़ताल
Next Article