राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: बूंदी में मेडिकल छात्र की मौत पर बवाल...साथी स्टूडेंट्स ने रोड जाम की, अधीक्षक से क्यों नाराज?

बूंदी में रोडवेज बस की चपेट में आने से मेडिकल छात्र की मौत हो गई। छात्रों ने रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया।€
01:45 PM Jan 26, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Bundi Accident News: राजस्थान के बूंदी में मेडिकल छात्र की मौत पर जमकर बवाल हुआ। यहां मेडिकल कॉलेज से आ रहे दो छात्रों को रोडवेज बस ने कुचल दिया था। (Bundi Accident News) इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि एक छात्र गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद छात्र आक्रोशित हो गए, उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

रोडवेज ने दो छात्रों को कुचला, एक की मौत

रविवार सुबह तालाब गांव स्थित मेडिकल कॉलेज से छात्र लोमेश जांगिड़ अपने साथी एलिश के साथ बाइक से बूंदी अस्पताल आ रहा था। तभी नवल सागर तालाब के अनियंत्रित हुई रोडवेज बस ने दोनों छात्रों को कुचल दिया। दुर्घटना में गंभीर घायल दोनों मेडिकल स्टूडेंट को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा पर लोमेश जांगिड़ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी एलिश का अस्पताल में इलाज जारी है।

साथी की मौत से फूटा स्टूडेंट्स का गुस्सा

रोडवेज बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत और एक छात्र के घायल होने की सूचना मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स को लगी, तो वे आक्रोशित हो गए। अस्पताल में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इकट्ठा हो गए। कुछ देर बाद स्टूडेंट्स कलेक्ट्रेट जा पहुंचे, यहां स्टूडेंट्स ने हादसे के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे और रोड जाम की सूचना पर पुलिस स्टूडेंट्स को समझाने पहुंची तो पुलिस भी स्टूडेंट्स की हल्की नोंकझोक हो गई।

पैसा लेकर भी नहीं की बस की व्यवस्था!

प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित मेडिकल स्टूडेंट का आरोप था कि मेडिकल कॉलेज से बूंदी आने और वापस जाने के लिए बस के पैसे लिए जाते हैं, मगर आजतक मेडिकल स्टूडेंट के लिए बस की कोई व्यवस्था ही नहीं की गई है।  मेडिकल स्टूडेंट का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन से कई बार शिकायत की, मगर कोई समाधान नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आज एक स्टूडेंट को अपनी गंवाकर भुगतना पड़ा है।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:धर्म परिवर्तन की कोशिश नाकाम! कसारवाड़ी पुलिस की कार्रवाई में 6 गिरफ्तार, जानें क्या थी योजना...

यह भी पढ़ें: गहलोत ने उठाया सवाल, जयपुर क्यों बन रहा है क्राइम कैपिटल, भजनलाल सरकार क्यों नाकाम रही?

Tags :
bundi accident newsBundi newsmedical student Death BundiRajasthan Newsबूंदी न्यूज़बूंदी में मेडिकल छात्र की मौत पर बवालबूंदी हादसाराजस्थान न्यूज़
Next Article