Bulldozer Action In Rajasthan: ताबड़तोड़ एक्शन मोड में CM भजनलाल, अलवर में हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर, भरतपुर में 3 साइबर ठगों के मकान ध्वस्त
Bulldozer Action In Rajasthan: भरतपुर-अलवर। राजस्थान में भजनलाल सरकार का साइबर ठग और माफियाओं की अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरूवार को राज्य के भरतपुर और अलवर में प्रशासन की ओर से बुलडोजर की कार्रवाई की गई।
भरतपुर में तीन साइबर ठगों के मकानों पर चला बुलडोजर चलाया गया। इन आरोपियों ने साइबर ठगी के पैसे से वन विभाग की जमीन पर मकान बनाए थे। फिलहाल, तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, अलवर में हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। पुलिस ने 10 मकानों पर अतिक्रमण के मामले में बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया। (Bulldozer Action In Rajasthan)
पुलिस पर हमला करने वालों पर कार्रवाई
हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई। मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान सहित 10 लोगों के मकानों पर मन्नाका गांव में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का काम किया। प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई चारदीवारी व मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान मौके पर 7 थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस पर हमले के मामले में हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान सहित 35 लोगों को नामजद किया गया था। इस मामले में पुलिस हिस्ट्रीशीटर के पिता और बहन समेत 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फिरोज ने रामनगर निवासी चक्षु गर्ग को 20 मई को रंगदारी के लिए धमकी दी थी। (Bulldozer Action In Rajasthan)
इस मामले में 22 जून को वैशालीनगर थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने मन्नाका गई। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर के परिजन व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर दिया और आरोपी को भगा दिया था। पथराव में पुलिस की गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। (Bulldozer Action In Rajasthan)
तहसील की टीम ने जांच में पाया अतिक्रमण
पुलिस हमले के बाद हिस्ट्रीशीटर और उसके पड़ोसी मकान की यूआईटी तहसील की टीम से पैमाइश कराई गई थी। मकान की बाउंड्रीवाल के 10 से 15 फीट अंदर तक अतिक्रमण पाया गया। जमीन सरकारी मानते हुए निशान लगाए गए। आरोपियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 72 घंटे का समय भी दिया गया।
सरकारी समय अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार सुबह 11 बजे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भारी जाप्ते के साथ मन्नाका गांव पहुंचे। इस दौरान 7 थानों का पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 12 थाना प्रभारियों को तैनात किया गया। कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। (Bulldozer Action In Rajasthan)
हटाया गया अतिक्रमण का मलवा
मकानों को ध्वस्त करने के लिए प्रशासन के अधिकारी 4 जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रोलियों को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मकानों को पहले ही खाली करा लिया था। इसके बाद जेसीबी की जरिए बाउंड्री व मकानों का गिराने की कार्रवाई शुरू की। मलवा को ट्रैक्टर के द्वारा दूसरी जगह फेका गया।
वहीं, भरतपुर के कामां थाना इलाके में फिर से साइबर ठगों के अवैध ठिकानों पर पुलिस का बुलडोजर चला। तीन साइबर ठगों ने साइबर ठगी के पैसे से वन विभाग की जमीन पर मकान बनाए थे, जिन्हें पुलिस ने चिन्हित कर आज धराशाही कर दिया। तीनों साइबर ठग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। सीएम और आईजी के निर्देश हैं कि साइबर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। (Bulldozer Action In Rajasthan)
तीनों आरोपी फरार पुलिस कर रही तलाश
दरअसल 1 मार्च से साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया जा रहा है। इसमें पुलिस ऐसे साइबर ठगों को चिन्हित कर रही है, जिन्होंने साइबर ठगी के पैसे से सरकारी जमीन पर निर्माण करवाया हुआ है। तीनों साइबर ठग काफी समय से फरार चल रहे हैं और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। (Bulldozer Action In Rajasthan)
.