राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bhilwara: तालाब में गई भैंस को निकालने कूदा भाई, भाई को बचाने के लिए बहन ने छलांग लगाई, दोनों की मौत

Brother Sister Drowning Pond Bhilwara: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। जिले के नारायणपुरा गांव में भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। भाई-बहन की मौत की सूचना से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। बताया जा रहा है भाई...
05:32 PM Oct 01, 2024 IST | Rajasthan First

Brother Sister Drowning Pond Bhilwara: प्रेमकुमार गढ़वाल.भीलवाड़ा। जिले के नारायणपुरा गांव में भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। भाई-बहन की मौत की सूचना से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। बताया जा रहा है भाई बहन तालाब में गई भैंस को निकालने के लिए पानी में उतरे थे, मगर भैंस को निकालने के चक्कर में दोनों गहरे पानी में डूब गए(Brother Sister Drowning Pond Bhilwara)। जिससे दोनों की मौत हो गई।

भैंस को पानी पिलाने तालाब ले गए थे भाई-बहन

भीलवाड़ा के नारायणपुर गांव में दर्दनाक हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। आसींद थाने के दीवान श्रवण कुमार बिश्नोई के मुताबिक नारायणपुरा के गोपाल कुमावत का 20 साल का बेटा रतन और 22 साल की बेटी प्रियंका सुबह भैंस को पानी पिलाने के लिए तालाब पर ले गए थे। भैंस पानी पीने के बाद तालाब में उतर गई और वापस नहीं आ रही थी। भैंस को तालाब से बाहर लाने के लिए भाई पानी में उतरा, मगर वो डूबने लगा।

तालाब में डूबने से दोनों भाई-बहन की हुई मौत

तालाब में भाई को डूबता देख किनारे पर खड़ी बहन घबरा गई। बहन ने भाई को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी। उसने भाई को बचाने की काफी कोशिश की। मगर दोनों भाई-बहन गहरे पानी में डूब गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बहन भाई के डूबने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। मगर तब तक भाई-बहन की सांसें थम चुकी थीं। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए आसींद CHC पहुंचाए। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें:Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर ने 24 घंटे में किए 2 शिकार, पहले पुजारी, फिर महिला को मारा...अब तक ले चुका 8 जान

यह भी पढ़ें: Udaipur: क्या तेंदुए का आतंक थम सकेगा? वन मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या होगा अगला मोड़!

Tags :
Bhilwara newsBrother Sister Drowning Pond BhilwaraRajasthan Newsभीलवाड़ा न्यूजभीलवाड़ा में तालाब में डूबे भाई-बहनराजस्थान न्यूज़
Next Article