Jaipur: नाहरगढ़ की पहाड़ियों में कहां गुम राहुल ? 20 दिन से लापता युवक की तलाश के लिए अब 14 दिन का और वक्त
Boy Missing Jaipur Hills: जयपुर। जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ियों में गायब हुए राहुल का 20 दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। माइंस एक्सपर्ट से लेकर हेलिकॉप्टर तक से सर्च किया जा चुका है, मगर जयपुर की इन पहाड़ियों में राहुल कहां गुम हो गया((Boy Missing Jaipur Hills) )? अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है। अब हाईकोर्ट ने राहुल के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को दो सप्ताह में किसी भी तरह राहुल की तलाश करने के आदेश दिए हैं।
20 दिन बाद भी नहीं मिला बेटा, क्या बोले राहुल के पिता?
जयपुर के नाहरगढ़ की पहाड़ियों में 20 दिन से लापता राहुल का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है। तमाम एक्सपर्ट से नाहरगढ़ के घने जंगल में तलाश करवाई जा चुकी है। मगर राहुल कहां गया, इसका पता नहीं लगा। इस बीच यह मामला हाईकोर्ट पहुंच चुका है। राहुल के पिता की ओर से कोर्ट में दायर याचिका में शक जताया गया है कि राहुल की या तो हत्या कर दी गई है या उसे किसी ने कैद कर लिया है। पुलिस को इस दिशा में भी जांच करनी चाहिए।
HC का आदेश- 2 सप्ताह में किसी भी तरह राहुल को ढूंढें
राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राहुल के पिता की ओर से पुलिस से राहुल की कॉल डिटेल की जांच करने की मांग भी की गई। इधर, पुलिस की ओर से आज हाईकोर्ट में अब तक की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई। पुलिस ने बताया कि राहुल की तलाश करने के लिए सभी तरह की कोशिश की जा रही हैं।सर्च अभियान भी जारी है। इसके बाद अदालत ने पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया। अदालत ने कहा कि पुलिस दो सप्ताह में किसी भी तरह राहुल की तलाश करे।
1 सितंबर को चरण मंदिर जाते वक्त गुम हुआ राहुल
जयपुर का राहुल पाराशर भाई आशीष के साथ एक सितंबर को नाहरगढ़ की पहाड़ी पर बने चरण मंदिर के दर्शन करने गया था। रास्ते में दोनों भाई बिछ़ड़ गए। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई तो अगले दिन राहुल के भाई आशीष का शव पहाडियों में मिला। जबकि राहुल का कुछ भी पता नहीं चल पाया। तब से माइंस एक्सपर्ट से लेकर ड्रोन- हेलिकॉप्टर तक से जंगल में सर्च करवाया गया। मगर राहुल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें :Tonk BJP vs Congress: राहुल गांधी पर टोंक में FIR दर्ज! क्या पायलट के गढ़ में भाजपा का मास्टरस्ट्रोक?
.