राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: जहीर जैसी गेंद फेंकने वाली सुशीला मीना का RCA ने किया सम्मान, खेल मंत्री भी कर चुके तारीफ

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने जहीर जैसी गेंदबाजी करने वाली सुशीला मीना को सम्मानित किया है।
04:48 PM Jan 05, 2025 IST | Rajasthan First

Bowler Sushila Meena Rajasthan: राजस्थान के छोटे के कस्बे की रहने वाली सुशीला मीना अब स्टार बन गई हैं। (Bowler Sushila Meena Rajasthan) राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला के हुनर की तारीफ की है और सुशीला को सम्मानित किया है। इससे पहले खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला से फोन पर बातकर उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी। मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सुशीला की तारीफ कर चुके हैं।

RCA ने किया गेंदबाज बेटी का सम्मान

राजस्थान में अपनी गेंदबाजी से मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का ध्यान आकर्षित करने वाली सुशीला मीना अब स्टार बन गई हैं। सुशीला मीना को सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर से सराहना मिल रही है। इस कड़ी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भी सुशीला मीना के हुनर की तारीफ करते हुए उनका सम्मान किया गया। इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, जोगाराम पटेल ने सुशीला को सम्मानित किया।

खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह कर चुके तारीफ

राजस्थान में छोटे से कस्बे के ग्राउंड पर गेंदबाजी स्किल से सुर्खियों में आई सुशीला मीना के हुनर की हर कोई तारीफ कर रहा है। पिछले दिनों राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने भी सुशीला मीना से फोन पर बात की थी। इस दौरान खेल मंत्री ने सुशीला के गेंदबाजी के हुनर की सराहना की। वहीं उसे हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। इसके बाद अब RCA ने सुशीला का सम्मान किया है।

धरियावद कस्बे की रहने वाली हैं सुशीला

मशहूर क्रिकेटर जहीर खान के अंदाज में गेंदबाजी करने वाली सुशीला मीना प्रतापगढ़ के धरियावद कस्बे की रहने वाली हैं। यह इलाका आदिवासी बहुलहै। कुछ दिनों पहले यहां सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल हुआ तो मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी सुशीला की गेंदबाजी देखकर चौंक गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशीला मीना की तारीफ की। इसके बाद से ही सुशीला मीना को देश-प्रदेश से बधाइयां मिल रही हैं।

यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड में टी-20 जीत के लिए श्रीलंका को करना पड़ा 18 साल का इंतज़ार

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर होंगे रोहित शर्मा..? बुमराह करेंगे कप्तानी

Tags :
Bowler Sushila MeenaBowler Sushila Meena honouredBowler Sushila Meena RajasthanPratapGarh newsRajasthan NewsRCA JaipurSports Minister Rajyavardhan Singh Rathoreखेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़गेंदबाज सुशीला मीना का सम्मानराजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन
Next Article