• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हो गए 'लिटमस टेस्ट' में फेल! पूर्वी राजस्थान में BJP का सूपड़ा साफ

Rajasthan Loksabha Election 2024: देश की 543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की आवाम ने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां राजस्थान की 25 सीटों पर लगातार 10 साल से चल रहा बीजेपी की जीत का रथ...
featured-img

Rajasthan Loksabha Election 2024: देश की 543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में राजस्थान की आवाम ने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां राजस्थान की 25 सीटों पर लगातार 10 साल से चल रहा बीजेपी की जीत का रथ कांग्रेस रोकने में कामयाब हुई। सूबे में बीजेपी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की तो कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने 11 सीटों पर जीत का परचम लहरा दिया है। पिछले 2 बार से अपना खाता तक नहीं खोलने वाली कांग्रेस ने इस बार राजस्थान में शानदार प्रदर्शन किया। राजस्थान की जनता ने पिछले साल दिसंबर में ही विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को बहुमत दिया लेकिन महज 5 महीनों बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बढ़त बना ली है।

वहीं 5 महीने पहले सूबे में भरतपुर से आने वाले भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री के रूप में चुने गए जिसके बाद लोकसभा चुनाव भजनलाल शर्मा और उनकी टीम के लिए एक बड़ी चुनौती था। इसके बाद सीएम ने राज्य की सभी सीटों पर घूमकर जमकर चुनावी प्रचार किया लेकिन उम्मीद के मुताबिक उन्हें नतीजे देखने को नहीं मिले। (Rajasthan Loksabha Election 2024)

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। यहां इस इलाके की सभी सीटों पर बीजेपी को हार मिली है। वहीं, खुद भरतपुर सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी (Rajasthan Loksabha Election 2024) रामस्वरूप कोली हार गए हैं. माना जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान में बीजेपी का ये हाल होना मुख्यमंत्री लिए धक्का साबित हो सकता है।

पूर्वी राजस्थान में बीजेपी खाली हाथ

बता दें कि पूर्वी राजस्थान कांग्रेस का सालों से गढ़ रहा है और वहां का वोटर हर चुनाव में अपना मूड बदलता रहता है। यहां हाल में ही हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सिर जीत का सेहरा बंधा तो अब लोकसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस को फिर से संजीवनी दे दी है। (Rajasthan Loksabha Election 2024)

इस बार लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान की प्रमुख सीट से टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस के हरीश मीणा, दौसा से मुरारी लाल मीणा, भरतपुर से संजना जाटव और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से भजनलाल जाटव ने जीत हासिल की है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री खुद भरतपुर लोकसभा सीट से आते हैं वहां भी भाजपा हार गई है। मालूम हो कि कांग्रेस (Rajasthan Loksabha Election 2024) ने जिन चार सीटों पर जीत हासिल की, वहां दो सीटें भरतपुर और करौली-धौलपुर SC आरक्षित हैं तो दौसा लोकसभा सीट ST आरक्षित है।

मुख्यमंत्री के लिए बढ़ी चुनौतियां!

गौरतलब है कि बतौर सीएम भजनलाल शर्मा के लिए ये पहला लोकसभा चुनाव था जहां उनके सांगठनिक और राजनीतिक (Rajasthan Loksabha Election 2024) कौशल की यह परीक्षा थी, जिसमें अभी तक देखा जाए तो सीएम नाकाम होते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भजनलाल शर्मा के सीएम बनते ही करणपुर विधानसभा में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, दूसरी ओर नतीजे आने से पहले ही भजनलाल शर्मा के सीएम पद से हटाए जाने की चर्चाएं चल रही थी लेकिन बीजेपी आलाकमान की ओर से ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान के नतीजों को देखते हुए सरकार और सांगठनिक स्तर पर कई बड़े बदलाव कर सकती है। (Rajasthan Loksabha Election 2024)

यह भी पढ़ें : Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में क्या रहा कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, जिसने दिलाई जीत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो