राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में BJP के 'मिशन 25' को झटका, आखिर किसने रोका जीत का रथ, गहलोत-डोटासरा या पायलट?

Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर। देश की जनता ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है जहां एक बार फिर NDA सरकार बनाने के करीब है। लोकसभा की 542 सीटों के लिए हुई काउंटिंग में NDA को 298 सीटें मिलती हुई...
08:23 PM Jun 04, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर। देश की जनता ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है जहां एक बार फिर NDA सरकार बनाने के करीब है। लोकसभा की 542 सीटों के लिए हुई काउंटिंग में NDA को 298 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं। वहीं, INDI गठबंधन को 200 सीटों पर बढ़त हासिल हो गई। हालांकि, बहुमत का आंकड़ा 272 है। इस बीच हिंदी पट्टी के राज्य राजस्थान में बीजेपी काफी कमजोर पड़ गई है जहां सूबे में बीजेपी के क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया है। अब तक के आए नतीजों में बीजेपी को 14 सीटों पर और 11 सीटों पर कांग्रेस और सहयोगी दलों को जीत मिली है। इनमें 11 सीटों में 8 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर गठबंधन के प्रत्याशियों का दबदबा रहा।

अब कांग्रेस की राजस्थान में जीत के कई कारणों पर चर्चा हो रही है जहां हर सीट के हिसाब से सियासी समीकरण, रणनीति, नेताओं के दौरे को लेकर विश्लेषण (Rajasthan Loksabha Election 2024) किया जा रहा है। बता दें कि राजस्थान की सियासत में अब यह बड़ा उलटफेर होने के बाद कांग्रेस के अंदर तीन नाम ऐसे हैं जिन्हें लेकर कांग्रेस के अंदर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है। इसमें सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।

मालूम हो कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पहला लोकसभा चुनाव हुआ है जहां कांग्रेस ने 10 सालों का सूखा खत्म कर दिया है। वहीं सचिन पायलट खेमे के भी 5-6 प्रत्याशियों को जीत मिली है। इसके अलावा अशोक गहलोत ने भी राजस्थान की तमाम सीटों पर घूमकर जमकर कैंपेन किया। (Rajasthan Loksabha Election 2024)

पायलट के सिर बंधेगा श्रेय का सेहरा!

सचिन पायलट का नाम देशभर में लोकसभा चुनावों के दौरान चर्चा में रहा जहां कई सीटों पर पायलट की रैलियों की डिमांड रही। पायलट ने लोकसभा चुनावों (Rajasthan Loksabha Election 2024) के दौरान दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, करौली-धौलपुर और भरतपुर सीट पर जमकर प्रचार किया और इन सीटों पर कई जनसभाएं कीं जिसमें जयपुर ग्रामीण को छोड़कर सभी सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। हालांकि जयपुर ग्रामीण पर भी पायलट चुनाव आयोग से मांग कर रहे हैं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए।

गहलोत ने खाली स्पेस भरी!

राजस्थान से लेकर देश की सियासत में अशोक गहलोत कोई नया नाम है जहां उनकी सियासी जादूगरी से हर कोई वाकिफ है। अशोक गहलोत के चेहरे पर पिछले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Loksabha Election 2024) लड़ा गया जिसमें कांग्रेस को हार मिली लेकिन इसके बाद लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है जिसमें गहलोत के योगदान को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है।

गहलोत ने राज्य की करीब सभी 25 सीटों पर जाकर लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया (Rajasthan Loksabha Election 2024) और बीजेपी की राष्ट्रीयकृत मुद्दों पर घेराबंदी जारी रखी। इसके अलावा बांसवाड़ा-डूंगरपुर और नागौर सीट पर कांग्रेस के गठबंधन के पीछे भी गहलोत की अहम भूमिका रही जहां उन्होंने इन दोनों ही सीटों पर प्रचार भी किया। इसके अलावा गहलोत प्रचार के दौरान लगातार स्थानीय मुद्दों पर मुखर रहे जिसका फायदा भी कांग्रेस को देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर राजकुमार बने ‘किंग’, भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीतसिंह मालवीया को दी मात

डोटासरा रहे सूबे के स्टार!

राजस्थान में लोकसभा चुनावों (Rajasthan Loksabha Election 2024) में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। उनकी रणनीति और कुशल संगठन कौशलता का नतीजा यह रहा कि शेखावाटी में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप कर दिया है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में भी कांग्रेस ने बीजेपी को सभी सीटों पर पटखनी दी है।

डोटासरा के सिर जीत का सेहरा बंधने की गवाही आज झुंझुनूं, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर-बाड़मेर सीटों (Rajasthan Loksabha Election 2024) पर हुई जीत दे रही है। इसके अलावा डोटासरा ने चूरू में राहुल कस्वां की जीत में भी अहम भूमिका निभाई जहां बीजेपी छोड़ने के बाद उनकी कांग्रेस में एंट्री से लेकर टिकट देने तक डोटासरा ने बखूबी सियासी चौसर बिछाई।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election Result 2024: अशोक गहलोत को मिली 'थोड़ी खुशी-थोड़ा गम', बेटा हारा तो साधारण कार्यकर्ता को बना दिया सांसद

Tags :
BJPBreaking NewsCongressGovind singh dotasaraIndian PolitcsLatest NewsLOKSABHA ELECTION 2024Politcs Newsrajasthan Breaking Newsrajasthan loksabha election 2024Rajasthan Loksabha Election 2024 Final resultRajasthan Loksabha Election NewsRajasthan Political NewsRajasthan Trending NewsViral Post
Next Article