• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kota : डबल इंजन वाली सरकार के पास कोटा एयरपोर्ट के लिए 1000 करोड़ भी नहीं, कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने कसा तंज

Shanti Dhariwal On Kota Airport : कोटा। कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर MOU के बाद पुराने एयरपोर्ट की जमीन को बेचने के फैसले पर कोटा उत्तर विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने तंज कसा है। धारीवाल...
featured-img

Shanti Dhariwal On Kota Airport : कोटा। कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर MOU के बाद पुराने एयरपोर्ट की जमीन को बेचने के फैसले पर कोटा उत्तर विधायक और पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने तंज कसा है। धारीवाल ने कहा कि क्या डबल इंजन की सरकार के पास एयरपोर्ट निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपए भी नहीं हैं?

पुराने एयरपोर्ट की जमीन बेचना गलत- धारीवाल

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा में पुराने एयरपोर्ट की जमीन को बेचने के फैसले पर आपत्ति जताई है। धारीवाल ने कहा कि कहा कि पुराने एयरपोर्ट को बेचने का कोई औचित्य नहीं है। पुराने एयरपोर्ट की जमीन पर कांग्रेस सरकार ने मिनी सचिवालय बनाने का प्रोजेक्ट बनाया था। बाकी जमीन पर सघन पौधारोपण करने की प्लानिंग थी। मगर भाजपा सरकार इन सुविधाओं से लोगों को वंचित करना चाहती है।

'10 साल से इसी इंतजार में थी भाजपा'

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोटा में नए एयरपोर्ट के लिए जमीन कांग्रेस सरकार ने आवंटित की। अन्य औपचारिकताएं पूरी कीं। जबकि भाजपा वाले 10 साल से कोटा में नए एयरपोर्ट के काम में अडचन डालते रहे। क्योंकि उनकी मंशा पुराने एयरपोर्ट की जमीन बेचने की थी। अब जैसे ही केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। पुराने एयरपोर्ट की जमीन को बेचकर नया एयरपोर्ट निर्माण करवाने का MOU किया गया है। यह शहर के लोगों के साथ कुठाराघात है।

कांग्रेस ने कोटा में 6000 करोड़ खर्च किए- धारीवाल

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा एयरपोर्ट के निर्माण पर खर्च होने वाली राशि को लेकर भाजपा सरकार पर तंज तो कसा ही, भाजपा को कांग्रेस के शासन में हुए काम भी गिनवाए। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने कोटा में 6 हजार करोड़ के विकास कार्य करवाए, जिससे जनता को फायदा मिला। जबकि भाजपा एयरपोर्ट के लिए DPR तक नहीं बनवा पाई।

यह भी पढ़ें : LIVE : Budget 2024 Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, वित्त मंत्री ने बजट पढ़ना किया शुरू

यह भी पढ़ें : Politics News: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की दो योजनाओं पर भजनलाल सरकार ने विधानसभा में दिया जवाब, आम लोगों को

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो