राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BJP Candidate List: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने की 6 प्रत्याशियों की घोषणा

BJP Candidate List: बीजेपी ने राजस्थान के उपचुनाव के लिए 7 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों (BJP Candidate List) की घोषणा कर दी है। दौसा सीट से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई, जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया गया...
10:33 PM Oct 19, 2024 IST | Ritu Shaw

BJP Candidate List: बीजेपी ने राजस्थान के उपचुनाव के लिए 7 में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों (BJP Candidate List) की घोषणा कर दी है। दौसा सीट से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई, जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है। सलूंबर सीट पर दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी, शांता देवी मीणा को टिकट मिला है। झुंझुनूं सीट से राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा से पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और रामगढ़ से सुखवंत सिंह को भी उम्मीदवार बनाया गया है। चौरासी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा अभी बाकी है।

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी ने इस बार खींवसर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर नए उम्मीदवार घोषित किए हैं। झुंझुनूं से पिछले चुनाव में बबलू चौधरी का टिकट काटकर राजेंद्र भांबू को मौका दिया गया है। देवली-उनियारा में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला का टिकट काटकर पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को चुना गया है। दौसा से पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा का टिकट काटकर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को उतारा गया है। रामगढ़ से जय आहूजा का टिकट भी काटकर 2018 में हार चुके सुखवंत सिंह को मौका दिया गया है।

खींवसर सीट पर पुराना उम्मीदवार

खींवसर सीट पर रेवंत राम डांगा को फिर से टिकट दिया गया है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कड़ी चुनौती दी थी। झुंझुनूं सीट से राजेंद्र भांबू ने पिछले चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें 42 हजार से अधिक वोट मिले थे। बीजेपी ने परिवारवाद के मुद्दे को संबोधित करते हुए जगमोहन मीणा को टिकट दिया, जिससे किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई है। वहीं, सलूंबर से शांता देवी को टिकट देकर सहानुभूति कार्ड खेला गया है, जो पिछले उपचुनावों में सफल साबित हुआ है। शांता देवी को पहले भी पंचायत चुनाव में जीत मिली थी, हालांकि उनके खिलाफ एक मार्कशीट फर्जीवाड़े का मामला भी चल रहा था।

यह भी पढ़ें: BJP By polls Election List: बीजेपी ने वायनाड समेत 24 राज्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए जारी की लिस्ट

Tags :
2024 by-election candidate listmatest 2024 by-election candidate namesby-election 2024 nominees updatecandidate details 2024 by-electioncandidate list 2024 by-electionRajasthan UPchunav 2024 Schedule
Next Article