राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tragic Birthday: केक लेने जा रहे युवक की तेज रफ्तार कार से दर्दनाक मौत, तीन महीने की बेटी की किस्मत सवालों में!

Hit and Run Case: कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना में 22 वर्षीय युवक रोहित वाल्मीकि की कार की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा उस दिन हुआ, जब रोहित अपना...
06:04 PM Sep 19, 2024 IST | Rajesh Singhal

Hit and Run Case: कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक दिल दहला देने वाली घटना में 22 वर्षीय युवक रोहित वाल्मीकि की कार की टक्कर से मौत हो गई। यह हादसा उस दिन हुआ, जब रोहित अपना जन्मदिन मना रहा था। जानकारी के अनुसार, वह बाइक पर सवार होकर केक लेने जा रहा था, तभी एक तेज गति से आती हुई काले रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के समय रोहित का जन्मदिन था, जिसके चलते वह खुशियों में डूबा हुआ था, लेकिन यह खुशी उसके परिवार के लिए एक गहरा दुःख लेकर आई।

परिजनों का आक्रोश

हादसे के बाद रोहित के परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने एमबीएस हॉस्पिटल में हंगामा करते हुए कार चालक की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता की मांग की। रोहित के परिवार ने कहा कि इस हादसे में लापरवाह कार चालक को सजा मिलनी चाहिए। पुलिस ने परिवार को समझाते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और जल्द से जल्द न्याय की मांग की।

पुलिस कार्रवाई

डीएसपी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि रोहित वाल्मीकि हनुमान बस्ती, सकतपुरा का निवासी था और कोटा थर्मल में ठेकेदार के पास काम करता था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान की जा रही है। रोहित के पिता ने भी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है ताकि न्याय की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

पारिवारिक स्थिति

कोटा उत्तर निगम के वार्ड 2 से पार्षद अनूप कुमार अन्नू ने बताया कि रोहित की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी और उसकी तीन महीने की एक बेटी भी है। पार्षद ने कहा कि रोहित का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और ऐसे समय में उन्हें सरकार से मदद की आवश्यकता है। उन्होंने स्थानीय तहसीलदार हरिनारायण सोनी से मांग की कि वह परिवार को उचित सहायता दिलाने का आश्वासन दें।

वीडियो से मिली जानकारी

घटनास्थल के पास के दुकानदारों ने बताया कि रोहित चौराहे पर गुजर रहा था, तभी तेज गति से आई कार ने उसे टक्कर मारकर भाग निकली। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। घायल युवक को तत्काल एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दुःखदायी है, बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण चेतावनी है कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना कितना आवश्यक है। स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद सड़क सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Tags :
Birthday CakeCCTV FootageHit and Run newsKota Newskota news in hindikota news latestkota news updatembs hospital kotaRajasthan Kota newsrajasthan road accidentRoad accidentRohit ValmikiToday Kota NewsYouth Death
Next Article