• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: आकाश में उड़ते-उड़ते जमीन पर क्यों गिरने लगे पक्षी...? 28 पक्षियों की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में आकाश में उड़ते परिंदे जमीन पर गिरकर दम तोड़ने लगे। जिससे ग्रामीण डर गए। यहां बर्ड फ्लू फैला है।
featured-img

Bird Flu Rajasthan: राजस्थान में जैसलमेर में आसमान में उड़ते- उड़ते पक्षी अचानक जमीन पर गिरने लगे। कुछ ही देर में 10 से ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई। (Bird Flu Rajasthan) जिससे लोग दहशत में आ गए। अब इन पक्षियों की मौत को लेकर जांच चल रही है। इस बीच वन विभाग ने बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत की आशंका जताई है और लोगों से सावधानी बरतरने की अपील की है।

जमीन पर आ गिरे उड़ते परिंदे, 14 की मौत

राजस्थान के जैसलमेर में आज कुरजां पक्षी आसमान में उड़ते उड़ते जमीन पर गिरने लगे। ग्रामीणों ने उड़ते पक्षियों को इस तरह जमीन पर गिरकर तड़पते देखा तो हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि एक ही दिन में 14 पक्षियों ने इसी तरह से दम तोड़ दिया। इसके बाद भी कई पक्षी जमीन पर गिरकर दम तोड़ते दिखे। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को कुरजां पक्षियों की मौत की सूचना दी।

अब तक 28 पक्षियों की हो चुकी मौत

पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे पहले पक्षियों की इस तरह मौत का सिलसिला 11 जनवरी से चल रहा है। पहला मामला देगराय ओरण क्षेत्र में आया, यहां 14 पक्षी मृत मिले। इसके बाद कई पक्षियों की मौत की सूचना मिल चुकी है। अब तक 25 से ज्यादा कुरजां पक्षियों की मौत हुई है। पक्षियों की मौत का सिलसिला अभी तक थमा नही है। हालांकि वन और पशुपालन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर काम कर रही है।

बर्ड फ्लू से मौत ! वन विभाग अलर्ट

जैसलमेर जिले में कुरजां पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि भोपाल से मिली रिपोर्ट में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद यहां सतर्कता बढ़ाई गई है। वन विभाग के साथ पशुपालन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर काम कर रही है।

निमोनिया जैसे लक्षण, क्या है बर्ड फ्लू?

बर्ड फ्लू में निमोनिया जैसे लक्षण होते हैं। समय पर बीमारी पकड़ नहीं आने और इलाज नहीं मिलने पर पक्षी की मौत हो जाती है। यह संक्रमण एक से दूसरे पक्षी-पशु में जल्दी फैलता है। अगर समय पर इसका पता लग जाए तो इलाज से जल्दी ठीक हो जाते हैं। बर्ड फ्लू का वायरस चार तरह का होता है। यह आमतौर पर पक्षी और जानवरों में ही फैलता है, मगर कई बार जानवरों से पक्षियों में भी फैल सकता है।

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ में राजस्थानी भक्तों के लिए फ्री आवास-भोजन सुविधा...कैसे पहुंचें राजस्थान मंडप?

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जारी रहेगा मावठ का दौर...! आज 4 जिलों में शीतलहर, 24 में घने कोहरे का अलर्ट

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो