राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner News : तांत्रिक बोला- बच्ची पर प्रेत का साया, फिर थप्पड़ मारे, गर्म सरिए से जलाया

Bikaner Tantrik Said ghost on daughter : बीकानेर। अंधविश्वास पर विश्वास करना बीकानेर में एक परिवार को भारी पड़ गया। कथित तांत्रिक ने लड़की की परेशानी दूर करने की बजाय उसे बड़ी मुसीबत में डाल दिया। अब लड़की का सरकारी...
10:31 PM May 10, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Bikaner Tantrik Said ghost on daughter : बीकानेर। अंधविश्वास पर विश्वास करना बीकानेर में एक परिवार को भारी पड़ गया। कथित तांत्रिक ने लड़की की परेशानी दूर करने की बजाय उसे बड़ी मुसीबत में डाल दिया। अब लड़की का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं तांत्रिक के खिलाफ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

बीकानेर के कक्कू गांव की है घटना

तंत्र- मंत्र से जुड़ा यह मामला राजस्थान के बीकानेर जिले का है। जहां नोखा के कक्कू गांव की एक बच्ची को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी थी। मगर परिजन बच्ची को अस्पताल ले जाने की बजाय एक तांत्रिक के पास ले गए। यहीं से उनकी मुसीबत कम होने के बजाय बढ़ गई।

बेटी पर बताया प्रेत का साया

तांत्रिक ने बेटी को देखते ही कहा कि इस पर प्रेत का साया है। इसका इलाज करना पड़ेगा यह कहकर उसने लड़की के साथ आए परिवार के लोगों को बाहर भेज दिया। लेकिन, परिजनों को पता नहीं था कि तांत्रिक उनकी बेटी के इलाज की बजाय उसे अस्पताल पहुंचा देगा।

लड़की के जला दिए हाथ-पैर

परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने कमरे में बेटी का मुंह दबा दिया। इसके बाद उसे थप्पड़ लगाए और फिर सभी हद पार करते हुए बेटी को गर्म सरिए से कई जगह से जला दिया। जिससे बच्ची के हाथ और पैर बुरी तरह जल गए।

यह भी पढ़ें :

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

लड़की जैसे- तैसे तांत्रिक के चंगुल से छूटी, तो उसने पिता को सारी बात बताई। बच्ची की हालत देखकर परिवार के लोग भी घबरा गए। तुरंत बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में अब लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :

यह भी पढ़ें :

Tags :
Bikaner crime newsBikaner NewsLatest NewsRajasthan News
Next Article