• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bikaner: बीकानेर के रामस्वरूप कस्वां का बलिदान, श्रीनगर में शहीद होकर गूंजा मातृभूमि का जयकारा

Ramswaroop Kaswan martyrdom: बीकानेर के पांचू के वीर सपूत रामस्वरूप कस्वां (Ramswaroop Kaswan)ने बुधवार को श्रीनगर में शहादत की चोटी पर चढ़कर मातृभूमि की रक्षा की। कस्वां, जो पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर में तैनात थे, एक खतरनाक मुठभेड़ में...
featured-img

Ramswaroop Kaswan martyrdom: बीकानेर के पांचू के वीर सपूत रामस्वरूप कस्वां (Ramswaroop Kaswan)ने बुधवार को श्रीनगर में शहादत की चोटी पर चढ़कर मातृभूमि की रक्षा की। कस्वां, जो पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर में तैनात थे, एक खतरनाक मुठभेड़ में शहीद हो गए। जिला प्रशासन ने कस्वां के शहीद होने की पुष्टि की है, लेकिन सेना की ओर से अभी तक आधिकारिक जानकारी का इंतज़ार है।

रामस्वरूप कस्वां के शरीर पर कई गोलियां लगी थीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके शहीद होने की खबर के बाद, सेना ने उनके परिवार और बीकानेर प्रशासन को सूचित किया है।

अंतिम विदाई की तैयारियां

नोखा प्रशासन रामस्वरूप के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है और बताया कि उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। रामस्वरूप की पार्थिव देह भी कल ही बीकानेर आने की संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ जाएगी।

प्रशासन का समर्थन

बीकानेर जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने रामस्वरूप कस्वां के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले कस्वां के परिवार के साथ प्रशासन और सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।"

यह भी पढ़ें :कुछ लोग हमारे समुदाय को मानसिक रूप से गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं- राजकुमार रोत 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो