राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bikaner News : लूणकरणसर के युवाओं की अनोखी पहल, वन्य जीवों के लिए बनाई अनोखी तलाई

Bikaner News बीकानेर : राज्य भीषण गर्मी पड़ रही है। थार के रेगिस्तान में तो तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में जहां एक तरफ आम आदमी पानी के एक-एक कतरे के लिए जद्दोजहद कर...
10:21 AM Jun 09, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Bikaner News बीकानेर : राज्य भीषण गर्मी पड़ रही है। थार के रेगिस्तान में तो तापमान 46 डिग्री के पास पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी में जहां एक तरफ आम आदमी पानी के एक-एक कतरे के लिए जद्दोजहद कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ वन्य जीवों की हालत दयनीय होती जा रही है। वन्य जीवों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रदेश के युवाओं ने एक अनूठी पहल शुरू की है।

लूणकरणसर के युवाओं ने पेश किया उत्तम उदाहरण
आज के इस व्यस्त जीवन में जहां लोग अपनों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते, अपनों का हाल तक नहीं पूछ पाते, वहीं कुछ लोग बेजुबानों का दर्द महसूस करते हुए उनके दर्द को दूर करने के लिए खड़े हुए हैं। बीकानेर के लूणकरणसर के युवाओं ने इस भीषण गर्मी में जंगलों में प्यास से तड़प रहे वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए पेयजल की व्यवस्था कर एक उत्तम उदाहरण पेश किया है।

युवाओं ने प्यासे जीवों की प्यास बुझाने का उठाया बीड़ा
बीकानेर में (Bikaner News) लूणकरणसर के कलकल मुकलेरा में जहां चारों ओर बीहड़ है और इस क्षेत्र में तकरीबन 10 किलोमीटर की परिधि में प्यासे वन्य जीवों और पशुओं के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं हैं। पानी के अभाव से दम तोड़ रहे वन्य जीवों और पशुओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स की प्रेरणा से लूणकरणसर के युवाओं ने प्यासे जीवों के लिए पानी की व्यवस्था का बीड़ा उठाया है।

अनोखा डिजाइन है इस तलाई का
संसाधन जुटाकर युवाओं द्वारा एक शानदार तलाई का निर्माण शुरू किया गया। इस तलाई का डिजाइन अपने आप में बहुत अनोखा है। इस तलाई में रेंगने वाले जीव से लेकर रेगिस्तान का जहाज कहे जानेवाले ऊंट तक पानी पी सकते है। इस तलाई को पानी के टैंकरों के अलावा बरसात के पानी से भी भरा जा सकता है।

निजी खर्च से करवाया तलाई का निर्माण
युवाओं ने अपने निजी खर्च से और खुद श्रम दान कर इस तलाई का निर्माण करवाया है। युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में जहां-जहां वन्य जीव और पशु-पक्षी सुरक्षित रह सकते हैं और पानी की व्यवस्था नहीं है, वहां पर ऐसी तलाई का निर्माण करवाया जाएगा और गर्मियों के मौसम में टैंकरों से इन तलाइयो को पानी से भरने की व्यवस्था की जाएगी। तलाई के नीचे प्लास्टिक लगाया गया है, जिससे तलाई के पानी को जमीं द्वारा सोखने से बचाया जा सके। भीषण गर्मी में वन्य जीवों को बचाने को जिस तरह युवाओं ने बीड़ा उठाया है वो सराहनीय है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी कर लेंगे जवाहर लाल नेहरू की बराबरी, आज लेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ

यह भी पढ़ें: Sonia Becomes Chairperson CPP : सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खड्गे का प्रस्ताव, गोगोई का समर्थन

Tags :
Bikaner NewsLunkaransar NewspondRajasthan Latest NewsRajasthan NewsRajasthan News in Hindisave wild animalsTharTiger Forcewild animals
Next Article